बिहार में अगले तीन दिनों तक झमाझम बरसेगा मानसून, मौसम विभाग ने किया अलर्ट
बिहार में अगले तीन दिनों तक मानसून झमाझम बरसेगा. मौसम विभाग के अनुसार बिहार में अगले तीन दिनों तक दक्षिण-पश्चिम मानसून सक्रिय है. इसके चलते कई हिस्सों में अच्छी बारिश होगी. वैसे बिहार के कुछ इलाकों को अभी भी झमाझम बारिश का इंतजार करना होगा.
पटना. बिहार में अगले तीन दिनों तक मानसून झमाझम बरसेगा. मौसम विभाग के अनुसार बिहार में अगले तीन दिनों तक दक्षिण-पश्चिम मानसून सक्रिय है. इसके चलते कई हिस्सों में अच्छी बारिश होगी. वैसे बिहार के कुछ इलाकों को अभी भी झमाझम बारिश का इंतजार करना होगा.
मूसलाधार बारिश के आसार
भारतीय मौसम विभाग की ओर से बिहार में दक्षिण-पश्चिम मानसून की सक्रियता को लेकर पूर्वानुमान जारी किया गया है. आएमडी के ताजा रिपोर्ट में 25 जून तक दक्षिण-पश्चिम मानसून के बिहार में सक्रियता को लेकर पूर्वानुमान जताया गया है. विभाग के अनुमान के अनुसार 25 जून तक बिहार में अच्छी बारिश होने के आसार हैं. कुछ जगहों पर मूसलाधार बारिश हो सकती है.
मानसून की एंट्री
बिहार में सीमांचल के रास्ते दक्षिण-पश्चिम मानसून की एंट्री हुई है. इसे बाद धीरे-धीरे यह पूरे प्रदेश को अपनी जद में ले लेता जा रहा है. मौसम विभाग ने पहले ही इस बार मानसून के सामान्य रहने की बात कह चुका है. मौसम विभाग ने कहा है कि बिहार में गरज-चमक के साथ बारिश होगी. कई इलाकों में ठनका या आकाशीय बिजली गिरने की भी आशंका है. इसे देखते हुए लोगों को सावधान रहने की सलाह दी गयी है. बिहार में हर साल आकाशीय बिजली की चपेट में आने से लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ती है.
आईएमडी के ताजा रिपोर्ट
आईएमडी के ताजा रिपोर्ट के अनुसार, बिहार में बुधवार और गुरुवार को ठीक-ठाक बारिश होने की बात कही गयी है. बिहार के लिए दक्षिण-पश्चिम मानसून का सामान्य रहना काफी अहम होता है. प्रदेश में कृषि का अधिकांश हिस्सा मानसूनी बारिश पर ही निर्भर करता है.
बिहार में गर्मी से राहत
दक्षिण-पश्चिम मानसून के सक्रिय होने के बाद बिहार में लोगों को पसीने वाली गर्मी से राहत मिली है. अधिकतम और न्यूनतम तापमान तकरीबन सामान्य दर्ज किया गया है. तेज हवा के साथ मूसलाधार बारिश के चलते प्रदेश के कई हिस्सों के अधिकतम तापमान में गिरावट भी दर्ज की गयी है. दूसरी तरफ, न्यूनतम तापमान के भी लगभग सामान्य रहने से लोगों को राहत मिली है. आने वाले कुछ सप्ताहों तक और ज्यादा बारिश होने का पूर्वानुमान जताया गया है.
नदियों के उफनाने का खतरा
नेपाल के तराई के इलाकों में मानसून के सक्रिय होने के साथ ही सीमाई इलाकों के जिलों में स्थानीय नदियों का जलस्तर काफी तेजी से बढ़ने लगा है. स्थानीय नदी का जलस्तर अचानक से बढ़ गया है.
Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.