Bihar Weather: इंतजार हुआ खत्म, पटना पहुंचा मानसून, बारिश ने लोगों को दी गर्मी से राहत
मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को भी दिन में बादल छाये रहने और हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. बुधवार को पूरे दिन तक बादल छाये रहने के कारण दिन के अधिकतम तापमान में कमी दर्ज की गयी थी.
पटना वासियों का लंबा इंतजार बुधवार को समाप्त हो गया. आखिरकार माॅनसून ने पटना में दस्तक दे दी. बुधवार की रात साढ़े नौ बजे के करीब आधे घंटे की बारिश ने पूरे शहर को तरबतर कर दिया. इससे शहर के तापमान में कमी आयी और लोगों ने गर्मी से राहत की सांस ली.
अधिकतम तापमान में दर्ज की गई कमी
मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा बारिश को लेकर पूर्वानुमान जारी किया गया था. गुरुवार को भी दिन में बादल छाये रहने और हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. बुधवार को पूरे दिन तक बादल छाये रहने के कारण दिन के अधिकतम तापमान में कमी दर्ज की गयी थी. शहर का अधिकतम तापमान 39.2 और न्यूनतम तापमान 29.2 डिग्री सेल्सियस रहा था.
लंबे इंतजार के बार हुई माॅनसून की बारिश
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार राज्य के सभी हिस्सों में माॅनसून एक्टिव हो गया है. कई जिलों में 24 जून से बारिश होने की संभावना है. इससे कई दिनों से भीषण गर्मी और लू की मार झेल रहे लोगों को राहत मिलेगी. मालूम हो कि पटना सहित पूरे बिहार में 15 जून तक माॅनसून कवर कर लेता है. लेकिन, इस बार पांच से छह दिनों की देरी के बाद भी माॅनसून अभी पूरे राज्य में रफ्तार नहीं पकड़ पाया है. इसके कारण राज्य के कई जिलों में लू जैसे हालात बने हुए हैं. बुधवार की बारिश के बाद पूरे बिहार को राहत मिलने की उम्मीद है.
Also Read: दरभंगा के दिग्घी तालाब में शुरू हुआ वाटर स्पोटर्स, बोटिंग के साथ इन खेलों का भी मजा ले सकेंगे पर्यटक
जून में लू से 50 लोगों की मौत की आशंका
इधर लोगों ने इस माह के आरंभ से ही राज्य के अधिसंख्य भागों में गर्मी और लू का कहर देखा. जिसका असर फिलहाल कम हो गया है. जून के मध्य तक लू का कहर अचानक चरम पर जा पहुंचा. इस दौरान हीट वेव से बड़ी संख्या में लोग बीमार होकर अस्पतालों में भर्ती हुए. लू की चपेट में आने से 50 से अधिक लोगों की मौत की आशंका जतायी जा रही है. हालांकि लू से मौत की अभी तक पुष्टि नहीं हुई है. अब सरकार इसके वास्तविक आंकड़े जुटा रही है.