Bihar Monsoon Update: बिहार में हीटवेव का कहर जारी, जानिए कब प्रवेश करेगा मानसून?

Bihar Monsoon Update पटना, नालंदा और वैशाली सहित 16 जिलों में भीषण लू का कहर रहा. नवादा, जमुई और औरंगाबाद सहित आठ जिलों में लू का अलर्ट रहा. खगड़िया राज्य में सबसे गर्म रहा और गुरुवार को यहां का अधिकतम तापमान 44.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 10, 2023 3:41 PM

Bihar weather news केरल में मानसून (Monsoon) के प्रवेश के बाद भी बिहार में अभी गर्मी का कहर जारी रहेगा. पटना मौसम विभाग इसको अपडेट करते हुए कहा है कि बिहार में मानसून का प्रवेश करने में चार से पांच दिन लग सकता है. जब तक बिहार में मानसून प्रवेश नहीं कर जाता है तब तक बिहार में हीटवेव का कहर जारी रहेगा. बताते चलें कि फिलहाल बिहार के कई जिलों में हीट वेव चल रहा है और कई जिलों में पारा चालीस से अधिक है.

गर्मी को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी

आईएमडी (IMD) ने शुक्रवार को पहले से ही पटना, पूर्वी और पश्चिमी चंपारण और पूर्णिया सहित 10 जिलों के लिए भीषण गर्मी के मद्देनजर ऑरेंज अलर्ट जारी कर रखा है. जबकि दरभंगा, नवादा और नालंदा सहित 16 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. पटना मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, उत्तर-पूर्वी और दक्षिणी क्षेत्रों में 10 जून तक तापमान 42 से 44 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है.

बिहार के उत्तरी और उत्तर-मध्य जिलों में 12 जून तक गर्मी से राहत नहीं मिलेगी और तापमान 40 से 42 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है. गुरुवार की बात करें तो पटना, नालंदा और वैशाली सहित 16 जिलों में भीषण लू का कहर रहा. नवादा, जमुई और औरंगाबाद सहित आठ जिलों में लू का अलर्ट रहा. खगड़िया राज्य में सबसे गर्म रहा और गुरुवार को यहां का अधिकतम तापमान 44.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके बाद पश्चिम चंपारण के वाल्मीकिनगर में 44.1 डिग्री पारा रहा. पटना भी बुरी तरह से तप रहा है, यहां गुरुवार को अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.

बिहार में कब प्रवेश करेगा मानसून

बिहार में 13 से 14 जून के बीच मानसून का प्रवेश कर सकता है. मौसम विभाग का इसको लेकर कहना है कि रविवार के बाद 10 से 12 जून तक उत्तर-पूर्वी बिहार के जिलों में अलग-अलग स्थानों पर बारिश हो सकती है. लेकिन, मानसून के बादल 13 से 14 जून के बीच पूर्णिया के रास्ते बिहार में प्रवेश करने की संभावना है. हालांकि अगर इसमें थोड़ा फेरबदल हुआ तो यह तारीख 18 और 19 जून की हो सकती है.अगर ऐसा होता है तो गर्मी का कहर से बिहार के लोगों को कुछ और दिन परेशान होना पड़ सकता है.

Next Article

Exit mobile version