Bihar Weather: खत्म हुआ इंतजार, अगले 48 घंटे में बिहार में दस्तक देगा मानसून, जानिए कहां होगी पहली बारिश
Bihar Weather Forecast: अगले दो दिन में बिहार में मॉनसून पहुंचने की प्रबल संभावना है. मॉनसून की आगे बढ़ने की गति बेहद प्रभावी बनी हुई है. विज्ञानियों का मत है कि अगर मॉनसून दो दिन के अंदर आता है, तो वह लेट नहीं माना जायेगा.
Bihar Weather Forecast: दक्षिण-पश्चिमी मॉनसून आने के इंतजार में बैठे बिहार के लोगों के लिए खुशखबरी है. बिहार में अगले 48 घंटे के दौरान मॉनसून के दस्तक देने के आसार हैं. मॉनसूनी बारिश की पहली झड़ी पूर्णिया और किशनगंज में संभावित है. दरअसल, बिहार में मॉनसून प्रवेश का यह परंपरागत रूट माना जाता है. आइएमडी पटना ने मॉनसून क लेकर यह राहत भरी जानकारी आधिकारिक तौर पर दी है.
अगले 48 घंटे में बिहार में दस्तक देगा मानसून
आइएमडी के वरिष्ठ मौसम विज्ञानी आशीष कुमार ने कहा कि अगले दो दिन में बिहार में मॉनसून पहुंचने की प्रबल संभावना है. मॉनसून की आगे बढ़ने की गति बेहद प्रभावी बनी हुई है. विज्ञानियों का मत है कि अगर मॉनसून दो दिन के अंदर आता है, तो वह लेट नहीं माना जायेगा. पिछले तीन सालों 2020, 2021 और 2022 में बिहार में मॉनसून 13 जून को आया था.
तेज गति से आगे बढ़ रहा मॉनसून
इससे पहले आइएमडी ने पूर्वानुमान जारी किया था कि बिहार में मॉनसून 15 या उसके बाद आयेगा. हालांकि मॉनसून की आगे बढ़ने की गति ने मौसम विज्ञानियों को चौंका दिया है. पूर्वी बिहार के सटे ऊपरी क्षेत्रों में बारिश होने से प्रदेश की हवा में आद्रता की मात्रा बढ़ गयी है. कुछ पुरवैया भी चलनी शुरू हुई है.
दस जिलों में लू चली
जानकारों के मुताबिक मंगलवार को शाम तक मॉनसून बिहार में कभी भी इंट्री कर सकता है, हालांकि उसकी आधिकारिक घोषणा विभिन्न टर्म एंड कंडीशन की कसौटी पर कस कर की जायेगी. इधर दक्षिण-पश्चिमी बिहार में अगले दो दिन हीट वेव बने रहने के आसार हैं. रविवार को बिहार के दस जिलों में लू चली है. पटना में प्रदेश का सर्वाधिक अधिकतम उच्चतम तापमान 42.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.
Also Read: बिहार में 31 नगर निकायों के 805 पदों के नतीजे घोषित, ज्यादातर नए चेहरे जीते, मधुबनी को मिला पहला मेयर
कई जगह हुई हल्की बारिश
वहीं राज्य के कई क्षेत्रों में हल्की आंधी व बारिश से रविवार की शाम में मौसम खुशनुमा हो गया. लोगों को भीषण गर्मी और उमस से राहत मिली. शाम के समय में लोगों ने घरों की छतों पर घूमकर मौसम का लुत्फ उठाया. इधर, मौसम की बेरुखी के बाद शाम थोड़ा राहत भरा रहा है. तेज हवाओं और बारिश के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गयी. वहीं, लोगों को जल्द गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है.