19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में कक्षा 9 से 12वीं तक अब हर महीने परीक्षा देंगे छात्र, एग्जाम की तारीख भी कर दी गयी जारी, जानिए..

बिहार में शिक्षा विभाग ने बड़ा फैसला लिया है. कक्षा नौवीं से 12वीं तक के लिए नियमित तौर पर मासिक परीक्षा कराने का फैसला लिया गया है. यानी अब 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए हर महीने परीक्षा का आयोजन किया जाएगा.

बिहार में शिक्षा विभाग ने प्लस टू कक्षाओं (कक्षा नौवीं से 12वीं तक) के लिए नियमित तौर पर मासिक परीक्षा कराने का फैसला लिया है. इसके लिए प्रश्नपत्र और उत्तर पुस्तिकाएं बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बिहार बोर्ड) उपलब्ध करायेगा. इस पर होने वाले व्यय का भुगतान शिक्षा विभाग करेगा. पहली बार लिये गये इस तरह के बड़े फैसले को लेकर शिक्षा विभाग ने गाइड लाइन जारी करते हुए सितंबर और उससे अगले माह की परीक्षा के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है. सत्र 2023-24 में सितंबर से मासिक परीक्षा होगी. अगले सत्र से यह परीक्षा सत्र की शुरुआत के पहले माह से ही शुरू हो जायेगी.

क्या होगा फायदा?

शिक्षा विभाग के इस फैसले से प्रदेश के नौ हजार से अधिक प्लस टू स्कूलों के लिए एक साथ समय पर मासिक, त्रैमासिक और अर्धवार्षिक परीक्षाएं हो सकेंगी. प्रश्नपत्रों का स्तर और उनका पैटर्न भी पूरे प्रदेश के स्कूलों में एक समान हो जायेगा. हालांकि उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन की जिम्मेदारी स्कूलों के जिम्मे ही रहेगी.

कक्षा 9 के बारे में जानें..

नौवीं की अर्धवार्षिक परीक्षा सितंबर में 25, 26,2 7, 29 और 30 होगी. अक्तूबर की मासिक परीक्षा 26, 27, 28, 30 व 31 को, और नवंबर की परीक्षा 25, 27, 28, 29 व 30 और दिसंबर की परीक्षा 26, 27, 28, 29 व 30 को होगी. कक्षा नौ की वार्षिक बोर्ड/परीक्षा 26, 27, 28 व 29 फरवरी 2024 को दो पालियों में होगी.

Also Read: बिहार: शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा पर मोतिहारी में केस दर्ज, बहन के ससुराल में गोलीबारी व रंगदारी मांगने का आरोप
10वीं कक्षा के बारे में जानकारी…

10वीं की अर्धवार्षिक परीक्षा सितंबर में 25, 26, 27, 29 व 30 को होगी. इनकी अक्तूबर की मासिक परीक्षा 26, 27, 28, 30 व 31 को होगी. 10वीं की सेंट अप परीक्षा 23, 24, 25 व 27 नवंबर को दो पालियों में होगी. दिसंबर की मासिक परीक्षा 26, 27, 28, 29 व 30 को होगी. 10वीं की वार्षिक परीक्षा की तिथि बिहार बोर्ड तय करेगा.

11वीं की परिक्षा के बारे में जानें…

11वीं की अर्धवार्षिक परीक्षा सितंबर में 25, 26, 27, 29 व 30 को होगी. अक्तूबर की मासिक परीक्षा 26, 27, 28, 30 व 31 को, नवंबर की परीक्षा 25, 27, 28, 29 व 30 और दिसंबर की परीक्षा 26, 27, 28, 29 व 30 को होगा. वार्षिक परीक्षा मार्च 2024 में होगी. विज्ञान, वाणिज्य और व्यावसायिक संकाय की परीक्षा 21, 22, 23, 25 और 26 मार्च को दो पालियों में होगी. कला संकाय की परीक्षा 21, 22, 23, 25, 26, 27 व 28 मार्च को दो पालियों में होगी.

12वीं की परीक्षा के बारे में जानें..

12वीं की अर्धवार्षिक परीक्षा सितंबर में 25, 26, 27, 29 व 30 को होगी. अक्तूबर में सेंटअप परीक्षा होगी. विज्ञान, वाणिज्य और व्यावसायिक संकाय की परीक्षा 26, 27, 28, 30 व 31 अक्तूबर को होगी. कला संकाय की परीक्षा 26, 27, 28, 30, 31 अक्तूबर, एक व दो नवंबर को दो पालियों में होगी. नवंबर की मासिक परीक्षा 25, 27, 28, 29 व 30 को और दिसंबर की परीक्षा 26, 27, 28, 29 और 30 को होगी. वार्षिक परीक्षा की तिथि बिहार बोर्ड तय करेगा.

रिजल्ट के लिए बनेगा एप

परीक्षा परिणाम को अपलोड करने के लिए बिहार बोर्ड की तरफ से एप का निर्माण किया जायेगा. एप पर अपलोड किये इन परीक्षा परिणाम का विश्लेषण भी किया जायेगा. जिस स्कूल का रिजल्ट असंतोषजनक पाया जायेगा, उस पर जिला शिक्षा पदाधिकारी को विशेष ध्यान देने के लिए कहा जायेगा, ताकि शैक्षणिक स्तर में सुधार हो सके. मासिक परीक्षाों के लिए स्कूलों को समय पर सिलेबस पूरा कराने के लिए शिक्षा विभाग रणनीतिक दबाव भी बनायेगा.

जिस पाली में परीक्षा नहीं, उसमें चलेगी क्लास..

माध्यमिक शिक्षा निदेशक कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव ने पत्र में साफ किया कि किसी तिथि को दोनों पालियों में परीक्षा नहीं ली जाती है, तो प्रथम सत्र में क्लास ली जाए, दूसरे सत्र में परीक्षा ली जाए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें