दरभंगा. दरभंगा एयरपोर्ट से अब सुबह नौ बजे से विमानों का परिचालन शुरू किया गया है. इससे यात्रियों को सुविधा मिलने की बात कही जा रही है. एयरपोर्ट सलाहकार समिति के चेयरमैन सह सांसद गोपाल जी ठाकुर ने इस पर खुशी जतायी है. कहा कि उन्होंने इसकी मांग की थी. बताया कि पहले यह सेवा सुबह 10. 45 बजे से प्रारंभ होती थी. अब इस एयरपोर्ट से सुबह नौ बजे से शाम 04.45 तक विमानों का आवागमन हो सकेगा.
समयावधि में विस्तार होने से अब ज्यादा विमानों का परिचालन संभव हो सकेगा. इससे अन्य रूटें जयपुर, अहमदाबाद, गुवाहाटी आदि के लिए हवाई सेवा प्रारंभ की जा सकेगी. 2.4 एकड़ में लगभग 36 करोड़ की लागत से बनने वाले नये टर्मिनल बिल्डिंग की टेंडर प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है. एयरपोर्ट पर मौजूद यात्री प्रतीक्षालय वातानुकूलित बनेगा, इसकी स्वीकृति दी जा चुकी है. अगले दो महीने में यह कार्य पूर्ण हो जाएगा. पिछले दिनों यहां से कार्गो सेवा का शुभारंभ किया गया.
Also Read: Bihar Shravani Mela: दो साल बाद फिर लगेगा श्रावणी मेला, कोरोना के कारण लगी थी रोक, जानें कब होगा उद्घाटन
लीची एसोसिएशन की ओर से टाइमिंग अप्रूवल से संबंधित कुछ शिकायत की गई. कहा कि ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी की ओर से जल्द ही इससे संबंधित अप्रूवल दे दिया जाएगा. एयरपोर्ट पर मैथिली में उद्घोषणा प्रारंभ हो चुकी है, जो मिथिलावासी के लिए हर्ष का विषय है. उन्होंने एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के ईस्टर्न रीजन के आरइडी मनोज गंगल से दूरभाष पर बात कर यात्री सुविधा व विकास कार्यों में और तेजी लाने को कहा.