Loading election data...

पटना स्मार्ट सिटी में शामिल होगा 61 एकड़ और एरिया, सीएलएएफ की बैठक में बनी सहमत

स्मार्ट सिटी में अब पटेल चौक से अणे मार्ग, पीरमुहानी चौक से गांधी मैदान थाना और पटेल नगर के बाबा चौक से राजापुर पुल व बांस घाट का क्षेत्र भी शामिल होगा. मंगलवार को पटना स्मार्ट सिटी लिमिटड (पीएससीएल) की शहर स्तरीय परामर्शदातृ फोरम (सीएलएएफ) की छठी बैठक में इसके प्रस्ताव पर सहमति दी गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | May 18, 2022 6:35 AM

पटना. स्मार्ट सिटी में अब पटेल चौक से अणे मार्ग, पीरमुहानी चौक से गांधी मैदान थाना और पटेल नगर के बाबा चौक से राजापुर पुल व बांस घाट का क्षेत्र भी शामिल होगा. मंगलवार को पटना स्मार्ट सिटी लिमिटड (पीएससीएल) की शहर स्तरीय परामर्शदातृ फोरम (सीएलएएफ) की छठी बैठक में इसके प्रस्ताव पर सहमति दी गयी. अब स्मार्ट सिटी क्षेत्र में 61 एकड़ का विस्तार होगा. अब इस प्रस्ताव को नगर विकास एवं आवास विभाग को भेजा जायेगा.

817.35 एकड़ से बढ़ाकर कुल 1786.35 एकड़ होगा

एबीडी एरिया विस्तार के बाद सर्पेंटाइन नाला, पटेल नगर नाला, बांस घाट में शवदाहगृह निर्माण संबंधी परियोजनाओं पर कार्य सुगम होगा. मालूम हो कि इससे पहले सीएलएएफ की पांचवीं बैठक में मूल एबीडी एरिया काे 817.35 एकड़ से बढ़ाकर कुल 1786.35 एकड़ तक किया गया था. एबीडी एरिया विस्तार का प्रस्ताव राज्य सरकार के माध्यम से केंद्र सरकार तक भेजने के पूर्व पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा सभी स्टेक होल्डर्स के साथ बैठक कर विचार विमर्शकिया जा रहा है.

ड्रेनेज व्यवस्था सुदृढ़ होगी

बैठक में मेयर सीता साहू ने कहा कि सर्पेंटाइन नाला, आनंदपुरी नाला समेत विभिन्न नालों का निर्माण पटना स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत किया जा रहा है. इन परियोजनाओं के पूरा होने से शहर की ड्रेनेज व्यवस्था सुदृढ़ होगी. नाला पर सड़क निर्माण से मिलेगी कनेक्टिविटी:संजीव चौरसिया : दीघा के विधायक संजीव चौरसिया ने कहा बाबा चौक से पटेल नगर होते हुए राजापुर पुल तक जाने वाले नाले के जीर्णोंद्धार और उस पर सड़क निर्माण से लोगों को नयी कनेक्टिविटी मिलेगी. साथ ही जीर्णशीर्ण पटेल नगर नाले के कायाकल्प होने से वहां रहने वाले लोगों को स्वच्छ वातावरण भी मिलेगा.

सभी प्रोजेक्ट साइट्स का औचक निरीक्षण

समिति के सदस्य एवं आइआइटी पटना केनिदेशक टीएन सिंह ने सुझाव दिया कि पीएससीएल को एक टीम गठित कर सभी प्रोजेक्ट साइट्स का औचक निरीक्षण कर महत्वपूर्ण सुझाव फोरम के समक्ष रखना चाहिए. बैठक में विधायक संजीव चौरसिया व मेयर सीता साहू के अलावा डिप्टी मेयर रजनी देवी, सशक्त स्थायी समिति सदस्य डॉ आशीष कुमार सिन्हा, वार्ड पार्षद रानी कुमार, प्रभा देवी, रवि प्रकाश, रेणु देवी, आइआइटी निदेशक टीएन सिंह, चंद्रगुप्त प्रबंधन संस्थान निदेशक राणा सिंह, बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधि मुकेश जैन सहित पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड के अन्य पदाधिकारी शामिल हुए.

Next Article

Exit mobile version