पटना. पटना एम्स में कोरोना की को-वैक्सीन के तीसरे चरण का ट्रायल चल रहा है. इसमें हिस्सा लेने वालों की संख्या बीते 10 दिनों में काफी बढ़ी है.
स्थिति यह है कि रोजाना नयी दिल्ली एम्स से भी ज्यादा लोग वैक्सीन लेने आ रहे हैं. जबकि करीब 15 दिन पहले तक ट्रायल में हिस्सा लेने वालों की संख्या इतनी कम थी कि तरह-तरह की आशंका जतायी जा रही थी.
मंगलवार को ही 92 लोगों ने को-वैक्सीन की डोज ली है. इसमें यहां के दो डॉक्टर भी शामिल हैं. जिसमें एक सर्जरी विभाग के एचओडी डॉ मनोज कुमार हैं और दूसरे पैथोलॉजी विभाग के एचओडी डॉ अजीत सक्सेना हैं.
इसके साथ ही अब तक इसे लेने वालों की संख्या 983 हो गयी है. इससे उत्साहित होकर पटना एम्स ने अब अपना टारगेट बढ़ा दिया है.
31 दिसंबर तक पहले एक हजार लोगों को यह दी जाने वाली थी लेकिन अब इसे 1330 लोगों को दिया जायेगा. 18 वर्ष से अधिक उम्र का कोई भी व्यक्ति इसके ट्रायल का हिस्सा बन कर वैक्सीन ले सकता है.
दिसंबर के शुरुआती दिनों तक इसको लेकर आम लोगों में जागरूकता की भारी कमी थी. पटना एम्स के चिकित्सा अधीक्षक डॉ सीएम सिंह कहते हैं कि ट्रायल में लोगों की भागीदारी बढ़ाने के लिए हमने डीपीएस, मानव भारती स्कूल, फाउंडेशन स्कूल समेत कई स्कूलों से संपर्क किया.
डीपीएस के 300 शिक्षक, कर्मचारी और उनके परिजनों ने वैक्सीन ली. वहीं मानव भारती के 20 से 25 लोगों ने इसे लगवाया.
फाउंडेशन स्कूल की खगौल शाखा के करीब 50 और बक्सर से करीब 26 लोगों ने ट्रायल में हिस्सा लिया. पटना के आयुक्त संजय अग्रवाल और डीएम कुमार रवि ने भी ट्रायल को सफल बनाने के लिए काफी प्रयास किया.
Posted by Ashish Jha