बिहार में 1 करोड़ 59 लाख से अधिक नल जल लाभुक आधार से जुड़े, केंद्र सरकार को भेजी जायेगी रिपोर्ट
Bihar news: हर घर नल का जल योजना के तहत एक करोड़ 66 लाख 98 हजार 215 परिवारों को कनेक्शन देना है. इनमें से एक करोड़ 64 लाख से अधिक परिवारों को कनेक्शन दे दिया गया है.
पटना: हर घर नल का जल योजना के तहत एक करोड़ 66 लाख 98 हजार 215 परिवारों को कनेक्शन देना है. इनमें से एक करोड़ 64 लाख से अधिक परिवारों को कनेक्शन दे दिया गया है. वहीं, एक करोड़ 59 लाख 89 हजार 222 से अधिक परिवारों को आधार से जोड़ दिया गया है. इसकी रिपोर्ट राज्य सरकार जल जीवन मिशन के वेबसाइट पर जल्द ही अपलोड कर देगी. बाकी लाभुकों को भी इस माह के अंत तक आधार से जोड़ दिया जायेगा.
इन जिलों में इतना हुआ काम
पीएचइडी के मुताबिक अरवल, खगड़िया, मधेपुरा व मुंगेर में 100 प्रतिशत काम हो गया है. इसकी रिपोर्ट जिलों ने विभाग को भेज दी है. बांका, जमुई, गोपालगंज, कैमूर, गया, रोहतास, नालंदा, कटिहार व वैशाली में 99.9 प्रतिशत काम हो चुका है.सुपौल, शेखपुरा, पश्चिम चंपारण, समस्तीपुर,नवादा, लखीसराय व अररिया में 98 प्रतिशत, दरभंगा, मधुबनी, सहरसा में 90 से 90 प्रतिशत तक काम पूरा हो चुका है.
क्या है नल जल योजना ?
राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना हर घर नल का जल का प्रदेश के 1.63 करोड़ परिवारों को लाभ मिलने लगा है. सरकार ने कम संसाधन और कम समय में हर घर को नल का जल उपलब्ध कराने का लक्ष्य हासिल किया है. जिस समय यह योजना शुरू हुई, उस समय बिहार में सिर्फ दो प्रतिशत ग्रामीण परिवारों को ही नल का जल उपलब्ध था.
बता दें कि सुशासन के कार्यक्रम 2015-20 के तहत विकसित बिहार के लिए सात निश्चय योजना के तहत राज्य के सभी परिवारों को उनके घर में नल के माध्यम से राज्य सरकार ने पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराने का संकल्प लिया. सितंबर, 2016 में आरंभ इस योजना के तहत एक लाख 14 हजार 651 वार्डों में से एक लाख 13 हजार 472 वार्डों में काम पूरा हो गया है. 1.66 करोड़ परिवारों में से 1.63 करोड़ परिवारों को नियमित पीने का पानी की आपूर्ति की जा रही है. इसके तहत प्रतिदिन छह घंटे नियमित जलापूर्ति की जा रही है.