मुंगेर-मिर्जाचौकी नये फोरलेन के बीच आ रहे 100 से अधिक मकान, बदलेगा एलाइनमेंट

Bhagalpur news: अपर मुख्य सचिव को बताया कि इस परियोजना में 17 किमी पर NHAI को दखल कब्जा सौंप दिया गया है. 4.5 किमी लंबाई का मार्गलेखन बदलने की जरूरत है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 10, 2022 4:32 AM

पटना/ भागलपुर: मुंगेर से मिर्जा चौकी सेक्शन में नये फोर लेन निर्माण (एनएच-80) के बीच में आने वाले 100 अधिक घरों को बचाने के लिए 4.5 किमी लंबाई का मार्गलेखन (एलाइनमेंट) बदला जायेगा. राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अपर मुख्य सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा ने डीएम को निर्देश दिया है कि वह भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) को पत्र लिखें.

4.5 किमी मार्ग बदला जाएगा

एसीएस ने भू-अर्जन से संबंधित मामले की समीक्षा और हाइवे निर्माण की अब तक की प्रगति की जानकारी लेने व बाधाओं को दूर करने के निर्देश दिये. मुंगेर के जिला भू-अर्जन पदाधिकारी ने अपर मुख्य सचिव को बताया कि इस परियोजना में 17 किमी पर NHAI को दखल कब्जा सौंप दिया गया है. 4.5 किमी लंबाई का मार्गलेखन बदलने की जरूरत है.

500 रैयत योजना का कर रहे विरोध

हाईवे का रास्ता ( एलाइनमेंट) मोहल्ला के बीच से होने से लगभग 100 मकान टूट रहे हैं. लगभग 500 रैयत योजना का विरोध कर रहे हैं. एनएचएआइ के पदाधिकारी का कहना था कि पथ निर्माण विभाग से स्वीकृति के बाद ही एलाइनमेंट का निर्माण किया गया है. यह बदला नहीं जा सकता है. अपर मुख्य सचिव ने डीएम मुंगेर को पत्राचार करने को कहा है.

92 राजस्व ग्राम में होना है भू-अर्जन

भागलपुर जिले में 92 राजस्व ग्राम में भू-अर्जन होना है. 89 का थ्रीजी पूरा है. तीन मौजा का थ्रीए अधिसूचना प्रकाशित है. तीन गांव की थ्रीडी अधिघोषणा एनएचएआइ स्तर से लंबित है. हाइवे अथॉरिटी का कहना है कि मंत्रालय में प्राक्कलन डिक्लेयर होने के बाद थ्रीडी की कार्रवाई पूरी कर ली जायेगी. जिला भू-अर्जन पदाधिकारी का कहना था कि रैयतों को मुआवजा राशि के लंबित भुगतान का कारण भूमि से संबंधित कागजात अभिलेख उपलब्ध नहीं कराना है.

Next Article

Exit mobile version