23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोनपुर मेला में रविवार को पहुंचे डेढ़ लाख से अधिक लोग, बच्चे और महिलाओं को यह डिश खूब आ रहा पसंद

Sonpur Mela 2022: विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेले में उपलब्ध आसमानी झूले का बच्चों के साथ-साथ ही नवयुवक भी खूब आनंद उठा रहे हैं. दूसरी ओर रस्सी के सहारे छोटी बच्ची का करतब का खेल भी खूब भा रहा है.

सोनपुर. विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला धार्मिक आध्यात्मिक ऐतिहासिक होने के साथ-साथ आज भी ग्रामीण परिवेश को अपने में समेटे है. वही पुराने मिजाज के अनुसार मेले में खरीदारी के लिए साजो सामान उपलब्ध है. रविवार को मेले में डेढ़ लाख से भी अधिक लोग पहुंचे. किसी भी स्टॉल या प्रदर्शनी के पंडाल में पैर रखने तक की जगह नहीं मिल रही थी. सभी सड़कें खचाखच भरी हुई थी. लोगों की पसंदीदा रामायण मंचन के साथ-साथ पर्यटन विभाग के मंच से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है.

चाइनीज फूड की भी सजी स्टॉल

वही गुड़ की जिलेबी, चाट- फोकचा, समोसा तो है ही, साथ ही साथ चाइनीज फूड की भी स्टॉल सज गयी है. चाउमीन, डोसा का रेल ग्राम में होटल के साथ-साथ मेले में ठेले भी लगे हैं. जहां खाने के लिए लोग टूट रहे हैं. लोगों को यह डिश भी खूब पसंद आ रहा है. खाने-पीने की कई छोटी छोटी दुकानें सजी हैं. ठेला-खोमचा तो पुरानी पसंद है. मेला गये और चाट-फोकचा नहीं खाया और गंडक किनारे चौपाटी रेस्टोरेंट, नखासा क्षेत्र के संगत ग्रैंड पर नही गया तो मेला अधूरा रह गया. मेले में मनोरंजन के साधन भी उपलब्ध हैं. खास कर बच्चों की पसंद का पूरा ख्याल रखा गया है. झूला तो बच्चों के लिए खास तो होता ही है, अगर आसमानी झूला मिल जाये तो उनकी खुशियां बढ़ जाती है.

Also Read: सीतामढ़ी में ट्रैक्टर चालक की हत्या कर अधवारा नदी में फेंका, शव मिलने के बाद इलाके में दहशत का माहौल
मेले में है यह खास

मेले में उपलब्ध आसमानी झूले का बच्चों के साथ-साथ ही नवयुवक भी खूब आनंद उठा रहे हैं. दूसरी ओर रस्सी के सहारे छोटी बच्ची का करतब का खेल भी खूब भा रहा है. हैरतअंगेज खेल देख लोग दांतों तले उंगली दबाने को विवश हैं. इस बार मौत का कुआं अपना जादू नहीं दिखा पा रहा है, जिससे थोड़ी मायूसी छाई हुई है. मेले में खिलौनों की कई दुकानें सजी हैं. जहां तरह-तरह के छोटे-बड़े खिलौने उपलब्ध हैं. खरीदारी के लिए बच्चों के बीच आपाधापी मची है. बच्चों की जिद और उनकी मासूमियत अभिभावकों को उन दुकानों तक पहुंचा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें