24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भागलपुर में बीते साल NH पर सड़क हादसे में इतने लोगों की गयी थी जान, सुविधा के साथ-साथ लापरवाही भी बढ़ी

बढ़ती सड़कों की गुणवत्ता और हर साल होने वाले नयी सड़कों के निर्माण से सरकार और प्रशासन ने लोगों की सुविधाएं बढ़ायी. लेकिन इन सभी सुविधाओं के बढ़ने के साथ-साथ भागलपुर में वाहन चालकों की लापरवाही भी बढ़ती चली गयी. अधिक जानकारी के लिए पढ़ें पूरी खबर....

भागलपुर (अंकित आनंद): बढ़ती सड़कों की गुणवत्ता और हर साल होने वाले नयी सड़कों के निर्माण से सरकार और प्रशासन ने लोगों की सुविधाएं बढ़ायी. गुणवत्तापूर्ण सड़कों पर फर्राटे भरते हुए तेज रफ्तार वाहन चलाने वाले चालकों की लापरवाही की वजह से बीते कुछ सालों में सड़क हादसों में भी वृद्धि हुई है.

धरातल पर नहीं दिख रहा यातायात नियमों में सख्ती का असर

भले ही सरकार, प्रशासन और पुलिस सड़क दुर्घटनाओं पर लगाम लगाने के लिये यातायात नियमों में सख्ती करने और संसाधनों को बढ़ाने की बात कह रही है पर धरातल पर ऐसा कुछ भी नजर नहीं आ रहा है. टू वे सड़क अब फोरलेन हो चले हैं तो गलियों और मोहल्लों में बनी सड़कें भी चकाचक हो गयी. पर न तो इन सड़कों पर स्पीड लिमिट को दर्शाने वाले सूचना पट और न ही किसी तरह के बोर्ड जिसमें यातायात नियमों के चिह्नों को दर्शाया गया है.

सड़क हादसों को लेकर डाटा किया गया तैयार

भागलपुर ट्रैफिक पुलिस क्षेत्र की बात करें, तो विगत एक वर्षों में इस क्षेत्र में हुए सड़क हादसों को लेकर एक डाटा तैयार किया गया है. इसमें सड़क दुर्घटना में हुई मौत, गंभीर घायलों, हल्की चोट, दुर्घटना के प्रकार, दुर्घटना के लिये जिम्मेदार वाहन या साधन आदि संबंधित विस्तृत जानकारी आंकड़ों के अनुसार शामिल है. भागलपुर ट्रैफिक थाना में प्रतिवेदित कांडों की बात करें, तो वर्ष 2022 में सड़कों हादसों में 22 लोगों की जान गयी है, तो 23 लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं.

भागलपुर में वर्ष 2022 हुए सड़कों हादसों के प्रकार और उसकी प्रभाव की विस्तृत जानकारी

  • नेशनल हाइवे पर हुए सड़क हादसे में 15 लोगों की मौत हुई थी तो 11 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये थे. वहीं एक को हल्की चोट आयी थी.

  • स्टेट हाइवे पर हुए सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत हुई थी और एक व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हुआ था. जबकि एक को हलकी चोट और दो पूरी तरह से बच गये थे.

  • एनएच और एसएच के अलावा जिला के मुख्य मार्गों पर हुए हादसों में 2 लोगों की मौत और तीन गंभीर जख्मी हुए थे. एक बाल-बाल बच गया था.

  • दो वाहनों के बीच हुई टक्कर में 12 लोगों की जान गयी तो 11 गंभीर रूप से घायल हुए. दो हल्की चोट और एक पूरी तरह से सुरक्षित बच गया था.

  • वाहनों के चालकों ने 6 पदयात्रियों को कुचल कर मार दिया था, तो 4 पदयात्री गंभीर रूप से घायल हुए थे. एक को हल्की चोट आयी थी.

  • घर में घुसे अनियंत्रित वाहनों की वजह से क्षति दर्ज हुई थी, जिसमें चार लोग बाल-बाल बच गये थे.

  • संतुलन खोने की वजह से हुए सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत दर्ज हुई थी, वहीं एक व्यक्ति वाहन पर चढ़ने के क्रम में गिर कर मरा था.

  • सड़क हादसे में सिर में चोट लगने की वजह से 9 लोगों की मौत और 6 गंभीर रूप से घायल हुए थे.

  • वाहन चालकों द्वारा पीछे से धक्का मारने की वजह से 6 लोगों की मौत हुई थी तो 7 व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुए थे. वहीं 2 को हल्की चोट और 4 बाल बाल बच गये थे.

  • साइड से वाहनों के बीच हुई टक्कर मामले में 3 लोगों की मौत हुई तो एक गंभीर रूप से घायल हुआ था.

  • वाहनों के स्किड करने की वजह से 2 की मौत हुई थी तो एक गंभीर रूप से घायल हो गया था.

  • वर्ष 2022 के जुलाई, अगस्त और सितंबर माह में सड़क हादसे से ट्रैफिक थाना क्षेत्र में एक भी मौत दर्ज नहीं हुई. जबकि सर्वाधिक पांच की मौत दिसंबर माह में दर्ज हुई थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें