17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में 2578 से अधिक शिक्षा सेवकों की होगी बहाली, जानें कब से कब तक कर सकेंगे आवेदन

Bihar Teacher Vacancy 2023: बिहार में एक बार फिर शिक्षकों की बहाली को लेकर चर्चा की जा रही है. कई जिलों में अब भी शिक्षकों की कमी है. ऐसे में शिक्षा विभाग अक्षर आंचल योजना के तहत 2578 शिक्षा सेवकों की बहाली करने जा रहा है. इससे जुड़ी अन्य महत्वपूर्ण खबरों के प्रभात खबर के साथ जुड़े रहें.

Bihar Teacher Vacancy 2023: शिक्षा विभाग अक्षर आंचल योजना के तहत 2578 शिक्षा सेवकों की बहाली करने जा रहा है. शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने प्रदेश के सभी डीएम को इस संदर्भ में पत्र लिखा है. दरअसल यह बहाली जिला अधिकारियों की देखरेख में होगी. दरअसल 24 जुलाई को जिलावार रिक्त पदों की सूची के साथ बहाली की पूरी प्रक्रिया से संबंधित एक वर्क कैलेंडर सभी डीएम को भेजा गया है. 19 तारीख को विज्ञापन जारी कर चार सितंबर तक आवेदन लिये जायेंगे.

4 सितंबर तक कर सकते हैं आवेदन

वर्क कैलेंडर के अनुसार 31 जुलाई तक आबादी की प्रखंडवार सूची बनायी जायेगी. पांच अगस्त को महादलित दलित और अल्पसंख्यक, अति पिछड़ा बाहुल्य टोलों में प्रखंडवार रिक्ति निर्धारण किया जायेगा. 14 अगस्त तक संबंधित वार्ड के निर्वाचित वार्ड सदस्य की अध्यक्षता में चयन समिति का गठन किया जायेगा. 19 अगस्त तक नियोजन के लिए एनआइसी की वेबसाइट तथा प्रखंड के सार्वजनिक स्थानों पर नोटिस चस्पा कर जानकारी दी जायेगी. चार सितंबर तक आवेदन लिये जायेंगे. 9 सितंबर तक मेधा अंक की गणना की जायेगी. 16 सितंबर तक आपत्ति ली जायेंगी. 19 सितंबर तक आपत्ति का निराकरया किया जायेगा. इसके बाद अन्य प्रक्रिया पूरी करते हुए 31 अक्तूबर तक चयनित शिक्षा सेवकों की सूची जारी कर दी जायेगी.

बिहार के किन जिलों में होगी कितनी बहाली

आधिकारिक जानकारी के मुताबिक उत्थान केंद्र को 1465 और मरकज के लिए 1113 शिक्षा सेवक बहाल होंगे. अपर मुख्य सचिव ने जिला अधिकारियों को निर्देशित किया है कि जिला स्तर पर रिक्तियों के लिए शिक्षा सेवकों का चयन मार्गदर्शिता के अनुसार किया जाये. साथ ही यह सुनिश्चित किया जाये कि कि शिक्षा सेवकों का चयन किसी भी कीमत पर निर्धारित लक्ष्य से अधिक न हो. अपर मुख्य सचिव ने लिखा है कि जिला स्तर पर जितने सामान्य जाति के शिक्षा सेवक को हटाया गया है, तथा ऐसे अन्य सभी मामले , जिसमें चयन एवं सेवा मुक्ति से संबंधित न्यायालय में विचाराधीन हैं, उनके पद एवं स्थान को सुरक्षित रखा जाये. आधिकारिक जानकारी के मुताबिक उत्थान केंद्र को सबसे अधिक 161 पद मधेपुरा जिले में खाली है, तो सबसे कम मात्र दो पद सारण में रिक्त है. दूसरी तरफ मरकज के लिए सबसे अधिक 123 पदों पर जमुई में बहाली होगी, तो सबसे कम खगड़िया में मात्र एक सीट खाली है.

Also Read: झारखंड में 26000 पदों पर सरकारी शिक्षकों के लिए बंपर बहाली, इस तिथि से आवेदन शुरू, जानें कब होगी परीक्षा
Also Read: 12वीं के बाद सरकारी नौकरियों के हैं ढरों विकल्प, देखें रिक्तियां, परीक्षाएं और वेतन
Also Read: Government Jobs After BTech 2023: बी.टेक के बाद इन प्रमुख सरकारी नौकरी की करें तैयारी, देखें लिस्ट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें