16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बॉर्डर इलाकों में सस्ता मिलता है डीजल, बिहार को हर माह सात करोड़ से अधिक का नुकसान

उत्तर प्रदेश और बिहार में डीजल के रेट में लगभग पांच रुपये प्रति‍ लीटर का अंतर है. उत्तर प्रदेश (बनारस) में मंगलवार को डीजल का भाव 89.67 रुपये प्रति लीटर रहा, जबकि बिहार (पटना) में डीजल की कीमत 94.76 रुपये प्रति लीटर रही.

सुबोध कुमार नंदन, पटना. उत्तर प्रदेश और बिहार में डीजल के रेट में लगभग पांच रुपये प्रति‍ लीटर का अंतर है. उत्तर प्रदेश (बनारस) में मंगलवार को डीजल का भाव 89.67 रुपये प्रति लीटर रहा, जबकि बिहार (पटना) में डीजल की कीमत 94.76 रुपये प्रति लीटर रही.

सीमावर्ती इलाके में लगभग 50 से अधिक पेट्रेाल पंप हैं. इसके कारण यूपी से बिहार आने वाले व्‍यावसायि‍क वाहन यूपी सीमा से सटे पेट्रोल पंप से डीजल फुल करवा ले रहे हैं. इतना ही नहीं, लौटने वक्‍त भी ट्रकचालक बिहार में डीजल नहीं ले रहे हैं. यह अंतर दोनों राज्यों में वैट दर अलग-अलग होने से हो रहा है.

इसके कारण बिहार सरकार को हर माह सात करोड़ से अधिक रुपये के राजस्व का नुकसान हो रहा है. वहीं, दर में अंतर होने से उत्तर प्रदेश सरकार का खजाना भर रहा है. मंगलवार को बलिया में डीजल 90.20 रुपये तो गाजीपुर में 90.69 रुपये प्रति‍ लीटर, जबकि बक्‍सर में 95.88 रुपये और गोपालगंज में 92.26 रुपये प्र‍ति‍ लीटर रहा.

यूपी और बंगाल से बिहार में अधिक है वैट

सीमावर्ती इलाके में चल रहे कई प्रोजेक्‍टों में चलने वाले वाहन और अन्‍य कामों के लिए भी प्रोजेक्‍ट प्रबंधक पड़ोसी राज्‍यों से हर दिन हजारों लीटर डीजल ला रहे हैं. हालांकि, पेट्रोलियम कंपनी की गाइडलाइन के अनुसार अधिकृत एजेंसी के अलावा कोई और 400 लीटर से ज्यादा डीजल एक से दूसरे राज्य में नहीं ले जा सकता, लेकिन यहां टैंकरों में उत्‍तर प्रदेश से सटे पेट्रोल पंप से डीजल आ रहा है. इसके कारण बिहार के पेट्रोल पंप संचालकों को भारी नुकसान हो रहा है.

फिलहाल बिहार में डीजल पर स्टेट टैक्स यानी वैट के रूप में 19 फीसदी या 12.33 रुपये दोनों में से जो अधिक हो (अपरिवर्तनीय कर के रूप में वैट पर 30 फीसदी अधिभार) प्रति लीटर वसूल किया जाता है.

वहीं, उत्तर प्रदेश में वैट 17.48 फीसदी या 10.41 रुपये दोनों में से जो अधिक हो लिया जाता है. पश्चिम बंगाल में भी वैट बिहार से काफी कम है. वहां वैट 17 फीसदी या 7.70 रुपये दोनों में से जो अधिक हो लिया जाता है. हालांकि, पड़ोसी राज्य झारखंड में वैट बिहार से थोड़ा ज्यादा है.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें