पटना में एक दिन में हुई पांच हजार से अधिक शादियां, शाम होते ही लगने लगा जाम जाम, फंसी रहीं गाड़िया
शहरी क्षेत्र में हुई एक दिन में इतनी अधिक शादियों का सीधा असर ट्रैफिक व्यवस्था पर पड़ा. शाम होते ही शहर की लगभग सभी प्रमुख सड़काें पर जाम लग गए.
पटना में शुक्रवार को करीब पांच हजार से ज्यादा एक दिन में शादी हुई. शहरी क्षेत्र में हुई एक दिन में इतनी अधिक शादियों का सीधा असर ट्रैफिक व्यवस्था पर पड़ा. शाम होते ही शहर की लगभग सभी प्रमुख सड़काें पर जाम लग गए. इसके कारण वाहनों की लंबी कतारें लग गयीं. राजीव नगर में आम दिन भी जाम की समस्या रहती है, लेकिन शादी को लेकर बारात आगमन से स्थिति और भी खराब हो गयी है. शाम साढ़े पांच बजे से साढ़े सात बजे तक पूरा चौराहा वाहनों से पैक हो गया था.
मालवाहक टेंपो पलटा
इसी दौरान तेज गति से आ रही एक मालवाहक टेंपो सड़क पर बनाये गये ब्रेकर पर उछलने के कारण पलट गयी और चालक चोटिल हो गया. लोगों ने किसी तरह से टेंपो को सीधा किया और फिर सड़क पर बिखरे सामान को हटा कर आवागमन को सुचारु बनाया.
बोरिंग रोड, अशोक राजपथ से लेकर हर तरफ जाम
शुक्रवार को जाम की स्थिति वैसी जगहों पर ज्यादा रही, जहां कम्युनिटी या रिसेप्शन हॉल बना हुआ है. बारात या रिसेप्शन में शामिल होने के लिए लोगों का आवागमन होता है और वाहनों को सड़क पर खड़ा करना मजबूरी है. इसके कारण भी जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है. जानकारी के अनुसार, शाम होते ही कंकड़बाग, ओल्ड बाइपास, न्यू बाइपास, बोरिंग रोड, एग्जीबिशन रोड, फ्रेजर रोड, अशोक राजपथ, पटना-दीघा रोड, पाटलिपुत्र, राजाबाजार, आशियाना रोड, आयकर गोलंबर पर जाम की स्थिति हो जा रही है और आवागमन को सही करने में पुलिस के पसीने छूट रहे हैं.