बिहार (Bihar) की राजधानी पटना (Patna) में बाइपास थाने से महज 500 मीटर दूर शराब गोदाम पकड़े जाने के मामले में डीजीपी एसके सिंघल (DGP SK Singhal) ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस मुख्यालय ने इस मामले में बाइपास थानाध्यक्ष व इंस्पेक्टर मुकेश पासवान और स्थानीय चौकीदार लल्लू पासवान को निलंबित कर दिया है.
इसके अलावा पटना सिटी के एसडीपीओ अमित शरण से इस संबंध में स्पष्टीकरण मांगा गया है. बता दें कि रविवार की देर शाम को उत्पाद विभाग के संयुक्त आयुक्त कृष्णा पासवान की अगुआई में बाइपास थाने से महज 500 मीटर दूर एक गोदाम में छापेमारी की गयी थी. इस दौरान वहां विभिन्न ब्रांडों की लगभग दो करोड़ की तीन से चार हजार पेटी शराब मिली थी. इनमें 35 से 40 हजार लीटर शराब थी.
सूत्रों की मानें तो गुप्त सूचना के बाद एक्साइज विभाग की टीम बीते कई दिनों से उस स्थान की रेकी कर रही थी. गोदाम में शराब के स्टॉक और शराब ढोने वाले वाहनों पर नजर रखी जा रही थी. जैसे ही सूचना मिली कि एक ट्रक आया है, टीम ने पूरे दल- बल से साथ छापा मार दिया.
यहां राज्य के बाहर मसलन यूपी, हरियाणा आदि जगहों से शराब की खेप मंगाकर रखी जा रही था. यहां से पटना व अन्य शहरों में सप्लाइ की जा रही था. इस मामले में आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
Posted by: Utpal kant