Aurangabad News : करंट लगने से मां-बेटे की मौत,घर में मची चीत्कार

Aurangabad News : औरंगाबाद के मदनपुर थाना क्षेत्र के मदाड़पुर गांव में बिजली करेंट की चपेट में आने से 22 वर्षीय गर्भवती महिला व तीन वर्षीय शिशु की मौत हो गयी.

By Prashant Tiwari | October 3, 2024 6:00 AM

औरंगाबाद के मदनपुर थाना क्षेत्र के मदाड़पुर गांव में बिजली करेंट की चपेट में आने से 22 वर्षीय गर्भवती महिला व तीन वर्षीय शिशु की मौत हो गयी. मृतकों में उक्त गांव निवासी छोटू कुमार की पत्नी रंजू देवी व पुत्र आदित्य कुमार शामिल है.  

मां के पीछे-पीछे चल रहा था बेटा

सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के दौरान परिजनों ने बताया कि महिला अपने घर में साफ-सफाई कर रही थी. महिला का बेटा भी उसी के पीछे-पीछे चल रहा था. महिला के बगल में ही एक बक्से पर टेबल फैन रखा हुआ था, जिसमें पहले से ही करेंट दौड़ रहा था. हालांकि, महिला को इसकी जानकारी नहीं थी. जैसे ही महिला साफ सफाई करते-करते बक्सा को पकड़कर सफाई करने लगी. इसी दौरान पंखे से बक्से में दौड़ रहे करेंट की चपेट में आ गयी. इसी दौरान उसका बेटा आदित्य भी उसे पकड़ लिया, जिसकी चपेट में आने से मां-बेटे दोनों झुलसकर अचेत हो गये.

Aurangabad news : करंट लगने से मां-बेटे की मौत,घर में मची चीत्कार 2

डॉक्टर ने मां-बेटे को मृत घोषित किया  

घर के अन्य परिजनों ने जब मां-बेटे को अचेत देखा तो शोरगुल मचाया. शोरगुल की आवाज सुनकर अन्य परिजन व आसपास के लोग जुट गये. इसके बाद परिजनों ने दोनों को जिंदा समझकर इलाज के लिए सीएचसी मदनपुर पहुंचाया, जहां के डॉक्टरों ने मां-बेटे दोनों का नब्ज टटोलते ही मृत घोषित कर दिया. मौत की खबर सुनते ही परिजन शव से लिपटकर चीत्कार उठे. परिजनों की चीत्कार से मदनपुर अस्पताल परिसर का कोना-कोना दहल उठा. 

ये भी पढ़ें : Muslims : बिहार के इन जिलों में रहते हैं सबसे अधिक मुसलमान, इनकी मर्जी के बिना नहीं बन पाता कोई सांसद-विधायक

मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है

कुछ लोगों द्वारा घटना की सूचना मदनपुर थाने की पुलिस को दी गयी. सूचना पर मदनपुर थाने की पुलिस अस्पताल पहुंची और परिजनों से जरूरी पूछताछ के उपरांत दोनों मां-बेटे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी करायी और शव परिजनों को सौंप दिया. परिजनों ने जिला प्रशासन से आपदा राहत के तहत मुआवजे की मांग की है. मदनपुर थाने के अपर थानाध्यक्ष सूर्यवंश सिंह ने बताया कि बिजली करेंट की चपेट में आने से एक गर्भवती महिला व उसके बेटे की मौत हुई है. फिलहाल शव का पोस्टमार्टम कराकर दाह संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ें : Good News For Patna : पटनावासियों को CM नीतीश ने दिया 130 करोड़ का तोहफा, किया बापू टावर का उद्घाटन

Next Article

Exit mobile version