नालंदा. बिहार में बेखौफ अपराधियों का मनोबल कम होने का नाम नहीं ले रहा है. अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि एक नहीं बल्कि दोहरे हत्याकांड को अंजाम देकर पुलिस को चैलेंज कर रहे हैं. वारदात मुख्यमंत्री के गृह जिले नालंदा का है. यहां आपसी विवाद में लोग एक दूसरे के जान के दुश्मन बने हुए हैं. रविवार की रात थरथरी थाना क्षेत्र के पलटू बीघा गांव ताबड़तोड़ फायरिंग कर अपराधियों ने यहां मां-बेटे को घायल कर दिया. दोनों का इलाज पटना में चल रहा है. दोनों की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है.
बताया जा रहा है कि पलटू बीघा गांव निवासी मुन्नी लाल यादव का पड़ोसी नगीना यादव के साथ जमीन का विवाद चल रहा था. रविवार की रात मुन्नी लाल की पत्नी और बेटा खेत से लौट रहे थे. इसी दौरान पहले से घात लगाए नगीना यादव और उसके साथियों ने मां-बेटे को गोली मार दी और मौके से फरार हो गये. गंभीर रूप से घायल सीमा देवी और उनके बेटे सागर कुमार को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहां से डॉक्टरों ने दोनों को पटना रेफर कर दिया है. इधर पटना में दोनों घायलों की स्थिति गंभीर बनी हुई है. डॉक्टरों का कहना है कि 72 घंटा बाद ही कुछ कहा जा सकता है.
उधर, घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले के छानबीन में जुट गयी है. वारदात को अंजाम देने के बाद से सभी आरोपी गांव छोड़कर फरार हो गये हैं. पुलिस के मुताबिक जमीनी विवाद को लेकर मां-बेटे को गोली मारी गयी है. फिलहाल पुलिस फरार आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.