दामाद के घर घुस कर सास और ससुर ने किया हंगामा, ले भागे जेवरात, बोधगया थाने में प्राथमिकी दर्ज
2012 में किया था प्रेम विवाह, बेंगलूर में फ्लैट खरीदने के बाद शुरू हुआ विवाद
गया. रामपुर थाना क्षेत्र की को-ऑपरेटिव कॉलोनी (अशोक नगर) में पारिवारिक विवाद में एक युवक ने अपनी सास, ससुर, साला व उनके ड्राइवर के विरुद्ध रिवॉल्वर दिखा कर जान से मारने की धमकी देने और उनके घर से डेढ़ लाख रुपये नकदी और पांच लाख रुपये के जेवरात ले जाने की प्राथमिकी दर्ज करायी है.
इस मामले में कर्नाटक के रहनेवाले ससुर श्रीनिवास केशव, सास शांता एस, साला कवीश केवी लालची और उनके ड्राइवर को नामजद आरोपित बनाया गया है.
2012 में किया था प्रेम विवाह
पीड़ित युवक ने दारोगा को बताया है कि को-ऑपरेटिव कॉलोनी- अशोक नगर के रहनेवाले एक युवक ने 2012 में गया कोर्ट में प्रेम विवाह किया था. यह दंपती बेंगलूर में किराये पर एक फ्लैट में रहने लगा. 2014 में युवक के पिता ने बेंगलूर में एक फ्लैट खरीदा.
उसमें उक्त दंपती रहने लगा. लेकिन, उनके ससुर, सास व साले की नजर उनके फ्लैट पर पड़ गयी और उसे उनकी पत्नी के नाम से लिखवाने के लिए सास, ससुर व साला दबाव देने लगे. इसी बीच दोनों परिवारों में पारिवारिक विवाद शुरू हो गया.
पीड़ित युवक ने दारोगा को बताया है कि इसी पारिवारिक विवाद को सुलझाने व बातचीत करने को लेकर ससुराल पक्ष वाले रविवार को रात करीब आठ बजे आये और उनकी मां से बातचीत करने लगे. इसी बीच उन्होंने अपने ड्राइवर को भी उनके घर के अंदर बुला लिया.
इस दौरान उनकी पत्नी व सास ने उनकी मां का पर्स, जिसमें जेवर व रुपये रखे थे, ले लिया और चारों ने कहा कि बेंगलूर का फ्लैट उनके नाम से लिख दो और उनकी बेटी को तलाक दे दो. उसकी दूसरी शादी करा देंगे.
इससे इन्कार करने पर उनका साला और ड्राइवर ने रिवॉल्वर निकाला और उनके पिता को कब्जे में ले लिया. साथ ही एक कागजात पर हस्ताक्षर करने का दबाव बनाने लगे. हस्ताक्षर नहीं करने पर जान से मारने की भी धमकी दी.
जान के भय से उन्होंने कागजात पर हस्ताक्षर कर दिया और भाग गये. जब वह अपनी मां के पास गये, तो देखा कि उनकी मां के मुंह में कपड़ा ठूंसा हुआ है और उनसे जबरदस्ती अलमारी की चाबी लेकर ससुरालवालों ने उसमें रखे करीब डेढ़ लाख रुपये और पांच लाख रुपये के जेवरात निकाल लिये.
इधर, रामपुर थाने की पुलिस ने उक्त मामले में पीड़ित युवक के बयान पर केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है.
Posted by Ashish Jha