सुपौल जिले के पिपरा थाना क्षेत्र अंतर्गत कटैया माहे निवासी अजीत यादव व उसकी सास रसुलिया देवी की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. इससे परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. मालूम हो कि छह महीने पहले ही अजीत के पिता की मौत हो गयी थी. इसके बाद घर परिवार की सारी जिम्मेदारी अजीत संभाल रहे थे. पिता की पहली बरसी भी नहीं हुई और अजीत की सड़क दुघर्टना में मौत से हो गयी. इस अनहोनी से परिवार में मातम छा गया. बुधवार को मृतक का अंतिम संस्कार किया गया.
मृतक अजीत अपने पीछे एक पुत्र व एक पुत्री को छोड़ गये. 12 वर्षीय बेटा रोहन कुमार ने फफक-फफक कर रोते हुए पिता को मुखाग्नि दी. 10 वर्षीया पुत्री अनुष्का सदर अस्पताल सुपौल में मौत से लड़ रही है. पत्नी रानी देवी का रो-रोकर बुरा हाल है. वह बार-बार बेहोश हो रही है. इस घटना से पूरे गांव में शोक की लहर है. संगे-संबंधियों सहित सैकड़ों की संख्या में पहुंचे लोग परिजनों को सांत्वना दे रहे थे.
बतादें कि सड़क हादसे में पिपरा थाना क्षेत्र अंतर्गत कटैया माहे निवासी अजीत यादव व उसकी सास रसूलिया देवी की त्रिवेणीगंज में सड़क दुघर्टना में मौत हो गयी है. मृतक अजीत की दस वर्षीय पुत्री बुरी तरह जख्मी है. अजीत यादव अपनी सास व बेटी को बाइक से लेकर अपने ससुराल त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र स्थित लहरनिया जा रहे थे. इसी दौरान त्रिवेणीगंज-पिपरा एनएच 327ई पर बभनगामा मोड़ के समीप विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी.
Also Read: सासाराम: ट्रेन के इंजन में फंस सात किमी तक घिसटता रहा युवक, इयर फोन लगा ट्रैक पर चलने से हुआ हादसा
हादसे में अजीत व उसके सास की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. जबकि अजीत की बेटी गंभीर रूप से घायल हो गयी, जिसका इलाज सुपौल सदर अस्पताल में चल रहा है. घटना की जानकारी त्रिवेणीगंज एसडीपीओ विपिन कुमार को मिली तो उन्होंने दोनों के शव को अपने कब्जे में लिया और परिजन को इसकी जानकारी दी. इसके बाद पोस्टमार्टम करा शव परिजन को सौंप दिया गया.