Bihar: सास ने किया वृद्धाश्रम जाने से इनकार, बहू ने ईंट से सिर पर किया वार, गंभीर स्थिति में SKMCH रेफर
वृद्धाश्रम जाने से इनकार करने पर बहू ने अपने विधवा सास का सिर ईंट से कूंच कर जान से मरने का प्रयास किया. गंभीर स्थिति में महिला को इलाज के लिए पीएचसी में भर्ती कराया. प्राथमिक चिकित्सा के बाद डॉक्टरों ने एसकेएमसीएच रेफर कर दिया.
मोतीपुर. वृद्धाश्रम जाने से इनकार करने पर बहू ने अपने विधवा सास का सिर ईंट से कूंच कर जान से मरने का प्रयास किया. गंभीर स्थिति में महिला को इलाज के लिए पीएचसी में भर्ती कराया. प्राथमिक चिकित्सा के बाद डॉक्टरों ने एसकेएमसीएच रेफर कर दिया.
मोतीपुर थाने में मामला दर्ज
मामला मोतीपुर थाना क्षेत्र के कल्याणपुर हरौना गांव का है. पीड़िता शकुंतला देवी ने अपनी बहू पूजा देवी, बहू की मां पूर्वी चंपारण जिला के मेहसी थाना क्षेत्र के हरपुर नाग निवासी हेमा देवी, पिता अंजनी सिन्हा व बहू के भाई अभिषेक कुमार के खिलाफ मोतीपुर थाने में मामला दर्ज कराया है.
पीड़िता विधवा शकुंतला ने लगाये गंभीर आरोप
कहा गया है कि घटना की सुबह वह सोई थी. तभी सभी दरवाजा बंद कर बहू पूजा देवी ने उनके सिर पर ईंट से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. पीड़िता विधवा शकुंतला ने कहा है कि उनकी बहू और उसके मायके वाले उसपर वृद्धाश्रम में जाकर रहने का दबाव बनाते हैं. इनकार करने पर पूर्व में भी बहू उनपर कई बार हमला कर चुकी है. घटना के समय पुत्र घर पर नहीं थे.
लीची तोड़ने के विवाद में भाई व भाभी को किया जख्मी
देवरिया कोठी. मोहब्बतपुर गांव में लीची तोड़ने के विवाद को लेकर दो सगे भाईयों मे मारपीट हो गयी. महिला समेत दो लोग बुरी तरह जख्मी हो गये. पीड़ित मोहब्बतपुर गांव निवासी योगेंद्र महतो ने बताया कि घर के पिछवाड़े स्थित लीची के बगीचे में पत्नी शैल देवी लीची तोड़ने गयी थी. भाई नागेंद्र महतो, पूनम देवी अपने चार अन्य सर्मथकों के साथ नशे में धुत होकर मारपीट करने लगे.
अश्लील गाना बजाने का विरोध करने पर पीटा
एक अन्य घटना में सरैया थाना क्षेत्र के बसैठा गांव में शादी समारोह में तेज आवाज में अश्लील गाना बजाने को लेकर एक युवक को मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया़ मामले को लेकर बसैठा निवासी चंदेश्वर सहनी के पुत्र नवीन कुमार ने सरैया थाना में सात लोगों को नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है. थानाप्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि सोमवार को प्राथमिकी दर्ज कर अरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है़