अररिया में बेटे का अपहरण करा मां ने कराई हत्या, पत्नी ने किया खुलासा, हत्यारोपी मां गिरफ्तार
मां द्वारा अपने ही बेटे को अगवा करा कर उसकी हत्या कर देने की बात सुन लोग हतप्रभ है. हत्यारोपी मां को गिरफ्तार कर पुलिस पूछताछ कर रही है. मामले में मृतक की पत्नी ने एक दिन पहले ही थाने में अपहरण होने की प्राथमिकी दर्ज कराई थी.
मां बेटे के रिश्ते को कलंकित करने वाली एक खबर बिहार के अररिया जिले से सामने आई है. जहां फारबिसगंज थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या 07 मटियारी की रहने वाली एक मां ने अपने पुत्र को अगवा कराकर उसकी हत्या करा दी. मृतक पुत्र 30 वर्षीय सुमन यादव बताया जा रहा है. मामले में पुलिस ने सुमन की मां रेणु देवी को गिरफ्तार कर लिया है. मां से स्थानीय थाना में महिला पुलिस पदाधिकारी गहन पूछताछ कर रही है. मृतक सुमन की पत्नी रूपा देवी ने एक दिन पहले स्थानीय थाना में आवेदन देकर अपनी सास रेणु देवी सहित 6 लोगों के विरुद्ध पति का अपहरण कर लिए जाने व किसी अनहोनी की आशंका को ले कर प्राथमिकी दर्ज करायी थी.
ऑडियो क्लिप में पुत्र को जगह लगाने की बात कह रही है मां
युवक सुमन यादव दो भाई एक बहन में सबसे बड़ा था. उसकी शादी लगभग तीन वर्ष पूर्व हुई थी. युवक के पिता परमेश्वरी यादव सेवानिवृत आर्मी जवान थे. उनकी मौत लगभग 6 महीना पूर्व हो चुकी है. महज 6 महीना पूर्व पति की मौत हुई व 6 महीना के अंदर मां ने अपने सगे पुत्र सुमन यादव का अगवा करवा कर हत्या करा दी है. ऐसा ग्रामीणों का कहना है. ग्रामीणों ने मृतक के पिता की मौत को भी संदिग्ध बताया था. पुलिस सूत्रों के मुताबिक परिजनों ने फारबिसगंज पुलिस को लगभग आधे घंटे का एक ऑडियो क्लिप भी प्रस्तुत किया है. इसमें मां अपने सगे पुत्र को जगह लगाने की बातें कर रही है. पुलिस प्रस्तुत ऑडियो के पड़ताल में भी लगी है.
19 मार्च को ही चार चक्का वाहन से किया गया था अपहरण
दर्ज प्राथमिकी में पीड़ित महिला ने कहा है कि 19 मार्च की रात 9:30 बजे उसके आवास में उसकी सास रेणु देवी ने फोन के माध्यम से एक कार में पांच व्यक्ति को घर बुलाया. उक्त व्यक्ति उसके घर में चाय नाश्ता व शराब का सेवन किया. इस दौरान उसकी सास ने उसके पति को जबरदस्ती उक्त लोगों के साथ कार में बैठाकर कहीं भेज दिया. पीड़िता ने दर्ज प्राथमिकी में कहा है कि जब उसने अपने पति के ले जाने का विरोध किया तो उसे एक कमरे में बंद कर दिया गया. लगभग एक घंटे के बाद कमरे का दरवाजा उसकी सास ने खोला. जब वह अपने पति को खोजने लगी तो उसे धमकी देते हुए कहा कि यह बात किसी से नहीं बताना नहीं तो अच्छा नहीं होगा. पीड़ित महिला ने प्राथमिकी में बताया है कि घटना के बाद से उसने पति का काफी खोजबीन किया गया लेकिन उसके पति कही पता नही चला हैं.
आवेदन मिलते ही मां को किया गया था गिरफ्तार
पीड़ित महिला द्वारा आवेदन प्राप्त होते ही पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी सास को गिरफ्तार कर पूछताछ कर ही रही थी व मामले के अनुसंधान में जुटी ही थी कि गुरुवार को अररिया में एबीसी नहर में पानी में एक युवक के शव बरामद होने की जानकारी मिली. शव बरामद होने की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष आफताब अहमद, अनि नरेंद्र कुमार सिंह, चौकीदार सुरेश पासवान व युवक के परिजन अररिया पहुंचे, शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए अररिया भेजा. जहां से शव को पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर भेज दिया गया है.
ऑडियो क्लिप की करायेगी जायेगी जांच
आरोपी सास को गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले की जांच चल रही है. गिरफ्तार महिला से पूछताछ के क्रम में हीं युवक का शव अररिया नहर में से बरामद किया गया है. अपहरण की धारा को हत्या के धारा में परिवर्तित कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि सगी मां के द्वारा युवक को जगह लगाने से संदर्भित एक ऑडियो क्लिप भी मृतक युवक के परिजनों द्वारा प्रस्तुत किये गया है. ऑडियो क्लिप की भी पड़ताल की जायेगी.
Also Read: NMCH के लापता डॉक्टर का 22 दिनों में भी नहीं मिला कोई सुराग, बहनोई के लिए शेखर सुमन ने की सीबीआई जांच की मांग
पत्नी के चीत्कार से माहौल गमगीन
एक सगी मां द्वारा अपने ही सगे पुत्र का अगवा करा कर उसकी निर्मम हत्या करा देने के बाद युवक सुमन यादव की पत्नी रूपा देवी सहित उनके परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. मृतक के घर में कोहराम मचा है. घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में उनके घर पर उनके शुभचिंतक व गांव के गणमान्य लोग पहुंच रहे हैं व घटित घटना को सुन कर लोग हतप्रभ हैं. सभी यह कह रहे हैं कि एक सगी मां ने किस प्रकार अपने हीं सगे पुत्र का अगवा करा कर उसकी निर्मम हत्या करा दी. घटित घटना ने लोगो को सोंचने पर मजबूर कर दिया है. इधर विलाप कर रहे मृतक के परिजनों को लोग सांत्वना देने में लगे हैं.