पैसे के लिए मां को उतारा मौत के घाट, हत्या के बाद शव के पास हंसता रहा बेटा
Banka Crime News : बांका जिले में बेटे ने अपनी मां को मौत के घाट उतार दिया. मां की हत्या के बाद आरोपी बेटा शव के पास खड़ा होकर जोर-जोर से हंस रहा था.
बिहार के बांका जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक कलयुगी बेटे ने अपनी मां की बड़ी बेरहमी से हत्या कर दी. इतना ही नहीं हत्या करने के बाद आरोपी बेटा अपनी मां की डेड बॉडी के पास खड़ा होकर जोर-जोर से हंस रहा था, ये नजारा जिस किसी ने भी देखा उसका कलेजा कांप गया. बताया जा रहा है कि बेटे ने अपनी मां की हत्या सिर्फ इसलिए कर दी. क्योंकि मां ने पैसे देने से इंकार कर दिया था.
पैसे देने से किया इंकार तो कर दी हत्या
प्राप्त जानकारी के अनुसार, रविवार की रात बांका जिले के फुल्लीडुमर में खेसर थाना क्षेत्र के मधुवन गांव में पैसे न देने से नाराज बेटे ने अपनी 65 साल की बुजुर्ग की मां को मौत के घाट उतार दिया. हालांकि इस मामले की जानकारी जैसे ही पुलिस को मिली पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. वहीं, हत्या में उपयुक्त हथियार को भी बरामद कर लिया है. इसके साथ ही पूछताछ में हत्यारोपी ने अपनी मां की हत्या करने की बात स्वीकार कर ली है. घटना की जांच के लिए भागलपुर से आई विशेष एफएसएल टीम ने घटना स्थल की जांच कर सबूत इकट्ठा किया.
बॉडी के पास खड़ा हंसता रहा कातिल
बता दें कि मां की हत्या करने के बाद आरोपी बेटा डेड बॉडी के पास खड़ा होकर जोर-जोर से हंस रहा था. जिसकी भी उस पर नजर पड़ी उसका कलेजा कांप गया. इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए खेसर थानाध्यक्ष बलवीर विलक्षण ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद मृतका का शव परिजनों को सौंप दिया गया है. मृतका गीता देवी के पति गोविंद प्रसाद सिंह ने अपने पुत्र राजीव कुमार पर हत्या करने का मुकदमा दर्ज कराया है. उन्होंने बताया कि उनका बेटा अपनी मां से पैसे की मांग कर रहा था. जिस पर मां ने पैसा देने से इंकार कर दिया. इस बात से गुस्साए बेटे ने अपनी मां की हत्या कर दी.
मजदूरी कर घर चलाते हैं पिता
मृतका के पड़ोसियों ने बताया कि आरोपी का पिता मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करते है. आरोपी बेटा मानसिक विक्षिप्तता की वजह से वह अक्सर अपनी मां से पैसे के लिये मारपीट करता रहता था. आरोपी दो भाइयों में छोटा है. बड़ा भाई चंदन बाहर रहकर अपने परिवार का गुजरा करता है. मां की हत्या की खबर पाकर वह अपने रिश्तेदार के साथ घर आया और मां के अंतिम संस्कार में शामिल हुआ.