बिहार: दो बच्चों को पुल से नदी में फेंक मां ने खुद भी लगाई छलांग, ग्रामीणों ने बच्चों को बचाया, महिला की मौत

पूर्वी चंपारण में एक मां ने पहले अपने दो मासूम बच्चों को नदी में फेंका और फिर खूद भी नदी में कूद गई. इस घटना में विवाहिता की मौत हो गयी जबकि ग्रामीणों की सक्रियता से दोनों बच्चों को बचा लिया गया. वहीं महिला के मायकेवालों ने ससुरालवालों पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 22, 2023 11:29 PM

पूर्वी चंपारण जिले के सुगौली थाना क्षेत्र के लालपरसा स्थित सिकरहना नदी पुल से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई, जहां दो बच्चों को सिकरहना नदी में फेंककर मां ने खुद भी छलांग लगा दी. घटना में विवाहिता की मौत हो गयी जबकि ग्रामीणों की सक्रियता से दोनों बच्चों को बचा लिया गया. मृतका पश्चिम चंपारण जिला अंतर्गत मझौलिया थाना क्षेत्र के अमवा निवासी हरिओम महतो की पत्नी पूजा देवी बतायी जाती है. पुलिस ने मृतका के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मोतिहारी भेज दिया है.

दोनों बच्चों को पुल से नदी में फेंका 

बताया जाता है कि सोमवार दिन के करीब 9 बजे एक महिला सिकरहना नदी पुल पहुंची जहां उसने पहले अपने दोनों बच्चों को पुल से नदी में फेंका और फिर खुद छलांग लगा दी. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके परआसपास के लोग व राहगीरों की भीड़ इकट्ठा हो गयी. ग्रामीणों की तत्परता से दोनों बच्चों को तो बचा लिया गया लेकिन, मां को नहीं बचाया जा सका. वहीं काफी देर तक महिला की नदी में तलाश की गयी. कड़ी मशक्कत व घंटों तलाश के बाद नदी से महिला का शव निकाला गया.

गोताखोरों ने काफी मशक्कत के बाद शव को बरामद किया

बताया जाता है कि पारिवारिक कलह से तंग आकर महिला ने सिकरहना नदी में कूदकर खुदकुशी कर ली. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस व स्थानीय अधिकारी घटना का जायजा और शव को खोजबीन में जुट गए. मौके पर पहुंचे सीओ धर्मेन्द्र प्रसाद गुप्ता के नेतृत्व में स्थानीय गोताखोरों के मदद से काफी मशक्कत के बाद शव को बरामद किया गया.

Also Read: बिहार में एसिड अटैक, घर में घुसकर सो रहे पति-पत्नी व दो बच्चों पर डाला तेजाब, वजह हैरान करने वाली
मायकेवालों का आरोप, ससुराल में किया जा रहा था प्रताड़ित 

घटना की सूचना पर मृतका के मायके वालों ने घटनास्थल पहुंच कर बताया कि मृतका के ससुराल वालों की प्रताड़ना से तंग आकर पूजा ने यह कदम उठाया है. बताया जाता है कि हरसिद्धि थाना क्षेत्र के पानापुर भेडियारी निवासी रविंद्र महतो की पुत्री पूजा की शादी चार साल पूर्व हुई थी. जिसके ससुराल वाले दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहे थे. वहीं दो महीने पहले ससुराल वालों को मोटरसाइकिल का पैसा दिया गया था. बावजूद वे लोग हमेशा तंग करते थे. थानाध्यक्ष धनंजय शर्मा ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version