बिहार: भागलपुर में पांच साल की मासूम की मां बनी प्रताड़ना की शिकार, जबरन जहर खिला कर हत्या, जानें कारण

भागलपुर के लोदीपुर थाना क्षेत्र के बिशनपुर जिच्छो गांव के रहने वाले ब्रजेश यादव की पत्नी प्रमिला देवी (28) की मौत रविवार सुबह जहर खाने से हो गयी. घटना के बाद अस्पताल पहुंचे मृतका के मायके पक्ष के लोगों ने हत्या के आरोप को लेकर बहुत देर तक हंगामा किया.

By Prabhat Khabar News Desk | April 23, 2023 10:57 PM
an image

बिहार: भागलपुर के लोदीपुर थाना क्षेत्र के बिशनपुर जिच्छो गांव के रहने वाले ब्रजेश यादव की पत्नी प्रमिला देवी (28) की मौत रविवार सुबह जहर खाने से हो गयी. घटना के बाद अस्पताल पहुंचे मृतका के मायके पक्ष के लोगों ने हत्या के आरोप को लेकर बहुत देर तक हंगामा किया. बाद में अस्पताल परिसर स्थित पुलिस पिकेट के पदाधिकारी और कर्मियों ने पहुंच परिजनों को शांत कराया. जिसके बाद बरारी पुलिस ने मृतका की मां का फर्द बयान दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम कराया और शव परिजनों को सौंप दिया.

दस साल पहले हुई थी शादी

मृतका के पिता नाथनगर के भतौड़िया गांव के रहने वाले रामगुलाम यादव और मां सुखमाया देवी ने बताया कि दस साल पूर्व उन्होंने अपनी पुत्री परमिला की शादी हिंदू रीति रिवाज से हुई थी. उसके बाद से ही उनके दामाद और बेटी के ससुराल पक्ष के लोगों द्वारा उन्हें प्रताड़ित करना शुरू कर दिया था. वहीं उनकी बेटी को एक पांच साल की बेटी भी है. शनिवार देर शाम उनके मोबाइल पर कॉल आया, जिसमें बताया गया कि उनकी पुत्री ने जहर खा ली है और उसे मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Also Read: भागलपुर के गांव में पानी के लिए मचा हाहाकार, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
मायके वालों को देख ससुराल पक्ष के लोग हुए फरार

सूचना मिलते ही माता-पिता सहित मृतका के मायके पक्ष के अन्य लोग मायागंज अस्पताल पहुंचे. जहां उन्हें देख ससुराल पक्ष के लोग वहां से फरार हो गये. इसके बाद इलाज के क्रम में रविवार सुबह करीब 9 बजे उनकी बेटी की मृत्यु हो गयी. मृतका की मां सुखमाया देवी ने बताया कि उनके दामाद ब्रजेश यादव सहित अधिक यादव, संतोष कुमार, सत्यम कुमार सहित बेटी के ससुराल पक्ष के लोगों ने मिल कर उनकी बेटी को जबरन जहर खिलाया और हत्या कर दी. फर्द बयान दर्ज करने वाले बरारी थाना के एसआइ विजय कुमार राय ने बताया कि लिए गये फर्द बयान को लोदीपुर थाना भेज दिया जायेगा. जहां एफआइआर दर्ज करने की कार्रवाई की जायेगी.

Exit mobile version