18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैमूर में प्रेमी संग फरार हुई दो बच्चों की मां, साथ में ले गयी जेवरात और लाखों रुपये नकदी

Bihar News: कैमूर जिले से दो बच्चों की मां ने प्रेमी संग फरार हो गयी है. घर से लाखों रुपये के जेवरात और नकदी भी लेकर चली गयी है. पीड़ित पति ने इस मामले को लेकर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.

बिहार के कैमूर जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. घर से लाखों रुपये के जेवरात और नकदी रुपये लेकर दो बच्चों की मां अपने प्रेमी के साथ फरार हो गयी है. इस मामले में थाना क्षेत्र के सिलड़ी गांव निवासी आशुतोष तिवारी ने सदर थाने में आवेदन देते हुए बताया है कि उसकी शादी सपनौतिया गांव की रहनेवाली जाया देवी के साथ हुई थी, जिससे उसके दो बच्चे भी हैं. लेकिन उसकी पत्नी का अवैध संबंध रुईया गांव निवासी मुन्ना उपाध्याय के बेटे विवेक उपाध्याय से हो गया.

जेवरात और लाखों रुपये लेकर फरार हुई पत्नी

इस बात की जानकारी पर उसने अपनी पत्नी को काफी समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं मानी और इसी बीच वह दो नवंबर की रात घर से तीन लाख के गहने, कपड़े समेत जमीन बिक्री कर रखे चार लाख नकद रुपये लेकर प्रेमी के साथ घर से चली गयी. इस बीच प्रेमी विवेक उपाध्याय द्वारा मोबाइल से अश्लील मैसेज बना कर भी भेजा गया व उसके द्वारा धमकी दी गयी कि अगर केस मुकदमा करोगे, तो तुम्हें पूरे परिवार के साथ जान से मार देंगे.

पति ने दर्ज करायी प्राथमिकी

इस दौरान पत्नी के प्रेमी के गांव जाकर उसके पिता से भी फरियाद की, लेकिन उसके द्वारा भी कहा गया कि उसका बेटा उसी महिला से शादी करेगा. तुमको जो करना है जाकर कर लो. इस मामले में पीड़ित पति ने पुलिस से कार्रवाई की गुहार लगाई है. इधर, सदर थानाध्यक्ष रामानंद मंडल ने मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

सात साल पहले भगायी गयी युवती तीन बच्चों के साथ बरामद

कैमूर जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र अतर्गत पढ़ौती पंचायत के कोसडिहरा गांव की एक युवती को सात वर्ष पहले यानी कि 2015 में इसी पंचायत के कोचाढ़‍ी गांव के जितेंद्र पासवान नामक एक युवक बहला फुलसला कर ले भागा था. तब युवती के पिता द्वारा स्थानीय थाने में आवेदन देकर उक्त युवक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया था. इस बीच पुलिस के लाख हाथ पैर मारने के बावजूद प्रेमी युगल का आता-पाता नहीं चल सका था. आखिरकार गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने प्रेमी जितेंद्र पासवान को गिरफ्तार करने के साथ-साथ युवती के गर्भ से जन्मे तीन मासूम बच्चों को भी बरामद कर लिया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें