Crime News: दो बच्चों को छोड़ प्रेमी की तलाश में नेपाल से दरभंगा पहुंची महिला, फिर क्या हुआ पढ़िए यहां…
Bihar News प्यार की तलाश में नेपाल की एक विवाहिता दरभंगा पहुंची है. हालांकि उसके प्रेमी ने उसे अपनाने से इनकार कर दिया है.इसको लेकर गायत्री मंदिर मोहल्ला में शुक्रवार की देर रात से हाई वोल्टेज ड्रामा जारी है. इस बीच प्रेमी अपने घर से फरार हो गया है.
अपने प्यार को पाने की चाहत लिए दो बच्चों को नेपाल में छोड़कर एक महिला दरभंगा पहुंच गयी है. प्रेमी ने प्रेमिका को अपनाने से इनकार कर दिया है. बताया जाता है कि समस्तीपुर निवासी व लहेरियासराय में रहने वाले एक युवक से सोशल मीडिया के माध्यम से महिला को प्यार हो गया. महिला ने बताया कि सीमावर्ती क्षेत्र में उसका घर है. दोनों ने मंदिर में शादी कर ली. प्रेमी उसे रक्सौल में रखने लगा. इस बीच प्रेमी उसे छोड़ कर फरार हो गया. बताया कि उसने रक्सौल से अपना तबादला करा लिया है. इसके बाद उसे खोजते हुए वह दरभंगा पहुंच गयी. प्रेमी पूर्वी चंपारण के रक्सौल स्थित एक बैंक में पदस्थापित था.
गायत्री मंदिर मोहल्ला में देर रात हुआ हाइ वोल्टेज ड्रामा
इस मामले को लेकर बाकरगंज स्थित गायत्री मंदिर मोहल्ले में शुक्रवार की देर रात हाइ वोल्टेज ड्रामा हुआ. नेपाल निवासी महिला अपने दोनों बच्चों को पहले पति के पास छोड़कर प्रेमी की खोज में घर से निकलकर दरभंगा आ पहुंची. काफी प्रयास के बाद जब प्रेमी का घर मिला, तो उसकी खुशियों का ठिकाना नहीं रहा. इधर जब मामले की जानकारी युवक की पत्नी को मिली, तो वह गुस्से से लाल हो गयी. उसने नेपाली महिला को घर में घुसने से रोक दिया. इससे कुछ समय के लिए वहां हो- हंगामा हो गया. मोहल्ले के लोग जुट गए. इस बीच प्रेमी मौका देख घर से फरार हो गया. नेपाली महिला चीख- चीखकर लोगों को बताने लगी कि वह युवक से प्रेम करती है. वह उसका पति है. दोनों ने साथ जीने-मरने की कसमें खाई हैं. मंदिर में शादी कर चुकी है.
पत्नी ने दावों को किया खारिज
युवक की पत्नी ने नेपाली महिला के दावों को खारिज कर दिया. कहा कि उसकी शादी के आठ वर्ष हो गए हैं. दो बच्चे हैं. ऐसे में उसका पति दूसरे से कैसे प्रेम कर सकता है. कहा कि उसके पति इस महिला को नहीं जानते हैं. इस पर हंगामा हो गया. नेपाली महिला ने युवक के साथ की कई तस्वीरें लोगों को दिखायी. इसमें दोनों माला पहने एक-दूसरे से चिपके नजर आ रहे हैं. सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची. समझा-बुझाकर मामले को शांत कराने की कोशिश की गयी. नेपाली महिला वापस जाने को तैयार नहीं. प्रेमी के घर के बाहर बैठ गयी. उधर, मामले से नाराज मकान मालिक ने दंपती को कमरा खाली करने का आदेश दे दिया है.
पीड़िता थाने में आयी थी. मामला नेपाल से जुड़ा है. वरीय पदाधिकारियों को घटना की जानकारी दी गयी है. पीड़िता को आवेदन देने के लिए कहा गया है. नुसरत जहां, महिला थानाध्यक्ष.