मां ने डेढ़ साल की बेटी का गला रेता, बच्ची की मौत, मां हिरासत में
बेला थाना क्षेत्र के बेतहा गांव में गुरुवार को मां ने डेढ़ साल की बेटी की गला रेतकर हत्या कर दी. ग्रामीणों की सूचना पर थानाध्यक्ष सुभाष मुखिया पहुंचे. घटना के बाद बेटी का शव जमीन पर रखकर मां बेहोश हो गयी. पुलिस ने आरोपित नासरा खातून को हिरासत में लिया है. वह गांव के ही मो रजाउल्लाह की पत्नी है.
बेला (सीतामढ़ी). बेला थाना क्षेत्र के बेतहा गांव में गुरुवार को मां ने डेढ़ साल की बेटी की गला रेतकर हत्या कर दी. ग्रामीणों की सूचना पर थानाध्यक्ष सुभाष मुखिया पहुंचे. घटना के बाद बेटी का शव जमीन पर रखकर मां बेहोश हो गयी. पुलिस ने आरोपित नासरा खातून को हिरासत में लिया है. वह गांव के ही मो रजाउल्लाह की पत्नी है.
पुलिस की सुरक्षा में उसका इलाज चल रहा है. नासरा खातून कुछ दिनों से तनाव में थी. सुबह गोद में लिए बेटी को चाकू से गला रेत दिया. सूचना मिली है कि नासरा का पति के साथ सुबह में झगड़ा हुआ था. थानाध्यक्ष ने बताया कि पहली नजर में महिला विक्षिप्त लगती है. हत्या में उपयोग किया गया खून लगा चाकू बरामद किया गया है.
परिजन के मुताबिक, मो रजाउल्लाह, पत्नी नासरा खातून बाल-बच्चों के साथ बेंगलुरु में रहता था. दोनों वहां पॉल्ट्री फॉर्म में मजदूरी करते थे. 15 दिनों पूर्व ही गांव आया था. इधर, ग्रामीणों का कहना है कि आर्थिक तंगी के कारण उसने बेटी की हत्या कर दी.
चाचा ने भतीजे की हत्या कर शव को नदी में फेंका
भगवानपुर (वैशाली). कटहरा ओपी के तालसेहान छोटकी छपरा गांव से 15 जुलाई को अपहृत छात्र की हत्या चचेरे चाचा ने कर दी और शव को बोरे में बंद कर भगवानपुर थाना के मांगनपुर गांव की वाया नदी में फेंक दिया. पुलिस ने इस मामले में चचेरे चाचा को गिरफ्तार कर लिया है.
वहीं मांगनपुर गांव निवासी एक आरोपित की मां व पत्नी को हिरासत में लिया है. गुरुवार की देर शाम पुलिस व एसडीआरएफ की टीम शव को तलाश में जुटी रही. पिछले 15 जुलाई को कटहरा ओपी के तालसेहान छोटकी छपरा गांव निवासी अनिल सिंह का पुत्र आकाश कुमार गायब हो गया था.
इसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाला, जिसमें बिंदेश्वर सिंह की बाइक पर आकाश दिखा. इसके बाद बिंदेश्वर सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया. उसने हत्या का राज खोला.
Posted by Ashish Jha