Loading election data...

448 पर पहुंचा मोतिहारी का एक्यूआइ, पूर्णिया की हवा भी खतरनाक स्तर पर, जानें अपने शहर की कैसी है हवा

बिहार की आबोहवा खराब हो गयी है. हवा सांस लेने लायक नहीं रहा है. हवा में प्रदूषण इतना बढ़ गया है कि सुबह शहर कुहासे में लिपटा हुआ जगता है. इससे बिहार में प्रदूषण का स्तर भी तेजी से बढ़ा है. पटना समेत बिहार के कई शहरों में ठंड बढ़ गयी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2022 7:13 AM

पटना. बिहार की आबोहवा खराब हो गयी है. हवा सांस लेने लायक नहीं रहा है. हवा में प्रदूषण इतना बढ़ गया है कि सुबह शहर कुहासे में लिपटा हुआ जगता है. पटना समेत बिहार के कई शहरों के न्यूनतम तापमान के 15 डिग्री के पास पहुंचने से रात में और अहले सुबह ठंड बढ़ गयी है. इससे बिहार में प्रदूषण का स्तर भी तेजी से बढ़ा है.

पटना की हवा हुई बेहतर

गुरुवार को 448 प्वाइंट पर मोतिहारी का एक्यूआइ पहुंच गया, जबकि पूर्णिया की हवा भी 400 के खतरनाक स्तर के पार रही. प्रदेश के अन्य सात शहरों की हवा भी बेहद खराब रही. पटना का एक्यूआइ बीते 24 घंटे में 311 से घट कर 284 पर आ गया. 300 के नीचे आने से यहां का प्रदूषण स्तर थोड़ा कमा लेकिन अभी भी हवा खराब श्रेणी में ही है.

हाल ए शहर

शहर एक्यूआइ

  • पटना 284

  • छपरा 317

  • समस्तीपुर 318

  • सहरसा 373

  • दरभंगा 374

  • सीवान 394

  • कटिहार 395

  • पूर्णिया 417

धुंध का असर, चार घंटे देर से आयी मुंबई-पटना फ्लाइट

इधर, बढ़ते धुंध और खराब मौसम का असर विमानों की आवाजाही पर शुरू हो गया है. गुरुवार को पटना आने वाले विमान चार घंटे तक लेट रहे. जी8351 मुंबई पटना दोपहर 1:45 बजे की जगह शाम 5:48 बजे आई. यह फ्लाइट चार घंटे तीन मिनट लेट रहीं. स्पाइस जेट की पुणे पटना फ्लाइट एसजी 757 एक घंटे 53 मिनट लेट रहीं.

लेट से पहुंची फ्लाइटें

फ्लाइट एसजी 757 को दोपहर 2.20 बजे आना था लेकिन शाम चार बजकर 13 मिनट पर आई. शाम साढ़े सात बजे तक स्पाइस जेट की बेंगलुरु से पटना आने वाली फ्लाइट एसजी 768 आधे घंटे से अधिक लेट हो चुकी थी. दिल्ली से पटना आने वाली गोएयर की फ्लाइट जी 8198 ने एक घंटे 22 मिनट की देरी से उड़ान भरी.

Next Article

Exit mobile version