Loading election data...

ओडिशा ट्रेन हादसे में बिहार के मजदूरों की भी गयी जान, केरल जा रहे मोतिहारी के आधा दर्जन श्रमिक हुए जख्मी

ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार को हुए भीषण रेल हादसे में बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के आधा दर्जन से अधिक मजदूर जख्मी हुए हैं जबकि दो मजदूरों की मौत की जानकारी सामने आयी है. सभी मजदूरी के सिलसिले में केरल जा रहे थे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 3, 2023 11:13 AM
an image

Odisha Train Accident: ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार को हुए भीषण रेल हादसे में 70 से अधिक लोगों की मौत हो गयी है जबकि सैकड़ों जख्मी हुए हैं. इस रेल हादसे का शिकार बिहार के मोतिहारी के भी कुछ लोग हुए हैं जो कोरोमंडल एक्सप्रेस में सवार थे. पूर्वी चंपारण के चिकनी गांव से आधा दर्जन से अधिक मजदूर रोजी-रोटी के लिए केरल जा रहे थे. गुरुवार को सभी अपने घर से हावड़ा के लिए रवाना हुए थे और शुक्रवार को कोरोमंडल एक्सप्रेस पर सवार होकर केरल के लिए निकले थे. इसी क्रम में ओडिशा में हुए हादसे का शिकार बन गए. इनमें दो मजदूरों के मौत की बात सामने आयी है जबकि अन्य मजदूर जख्मी हैं.

दो मजदूरों के मौत की आयी खबर

जानकारी के मुताबिक, पूर्वी चंपारण के दो मजदूरों की मौत इस हादसे में हो गयी है. ये मजदूर रामगढ़वा प्रखंड के चिकनी गांव के रहने वाले थे और रोजी-रोटी जुटाने के लिए मजदूरी करने केरल जा रहे थे. मृतकों में एक की पहचान राजा पटेल के रूप में हुई है जबकि इनके साथ सफर कर रहे आधा दर्जन से अधिक अन्य मजदूर जख्मी हुए हैं.

कई मजदूर हुए जख्मी..

बताया गया कि जख्मी मजदूरों में ही एक ने इसकी जानकारी मृतक के घरवालों को फोन करके दी. वहीं मौत की खबर सुनने के बाद मृतक के परिजनों के बीच कोहराम मचा है. बताया जा रहा है कि घायल मजदूरों में कुछ ऐसे भी हैं जिनकी हालत नाजुक बनी हुई है.

Also Read: Coromandel Express Accident: ओडिशा में रेल दुर्घटना के बाद 18 ट्रेन रद्द, देखें ट्रेनों के नाम
केरल जा रहे थे बिहार  के मजदूर

बताया जा रहा है कि चिकनी गांव के आधा दर्जन से अधिक मजदूर केरल में मजदूरी करने के लिए अपने-अपने घरों से साथ निकले थे. ये गुरुवार को हावड़ा के लिए रवाना हुए और शुक्रवार को कोरोमंडल एक्सप्रेस से यात्रा की. इसी दौरान रास्ते में भीषण रेल हादसे की चपेट में आ गए.

ओडिशा में भीषण रेल हादसा

बता दें कि ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार की शाम को कोरोमंडल एक्सप्रेस और बेंगलुरु-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन बेपटरी हो गयी. इसी बीच एक मालगाड़ी भी आकर टकरा गयी. इस हादसे में 70 से अधिक लोगों की मौत की जानकारी फिलहाल सामने आयी है जबकि 350 से अधिक लोग गंभीर रूप से जख्मी हैं.

Exit mobile version