मोतिहारी में एक एलियन बच्चे का जन्म हुआ है. इसे देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गयी है. लोग इस बच्चे को भगवान गणेश का अवतार मानकर पूजा कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि बच्चे के नाम की जगह एक सूंड की तरह आकृति दिख रही है. लेकिन इसमें छेद नहीं है जिससे सांस लिया जा सके. वर्तमान में डॉक्टर बच्चे को मुंह से ऑक्सीन दे रहे हैं. बच्चे के दर्शन के लिए आने वाले लोगों से अस्पताल प्रशासन भी परेशान हो गया है. डॉक्टरों का कहना है कि बच्चे का इलाज किया जा रहा है. अभी उसी स्थिति पर कुछ नहीं बताया जा सकता है.
तीन दिन पहले बच्चे का हुआ जन्म
बताया जा रहा है कि पताही प्रखंड में जिहुली पंचायत स्थित अलीशेरपुर गांव के रहने वाले सरोज पटेल और उसकी पत्नी रुपा देवी का ये बच्चा है. प्रसव पीड़ा होने पर रूपा को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. मगर जब बच्चे का जन्म हुआ तो सभी सहम गए. बच्चे की शक्ल एलिएयन के जैसी थी. डॉक्टरों ने बताया कि बच्चे का जन्म तीन दिन पहले हुआ था. उसके चेहरे पर मुंह के उपर नाक की जगह पर एकदम से सटे हुए आंख की दो आकृति है. सिर के स्थान पर सूंड है. बच्चे के पास सांस इनहेल करने का कोई अंग नहीं है. ऐसे में पाइप से ऑक्सीजन देने की व्यवस्था की गयी है.
क्रोमोसोम में गड़बड़ी के कारण हुआ है ऐसा
बच्चे का इलाज कर रहे चिकित्सक ने बताया कि माता-पिता की जेनेटिक गड़बड़ी के अलावा क्रोमोसोम में गड़बड़ी के कारण इस तरह के बच्चे का जन्म होता है. इसलिए गर्भ धारण के बाद समय-समय पर चेकअप करानी की सलाह दी जाती है. ग्रामीण क्षेत्र में महिलाएं अक्सर ऐसा नहीं करा पाती हैं. इसके साथ ही, खानपान पर ध्यान नहीं देने से भी ऐसी घटना हो सकती है. सरकार के द्वारा गर्भ धारण के बाद गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य को लेकर सरकार ने कई तरह की सुविधाएं स्वास्थ केंद्र और आंगनबाड़ी केंद्रों पर मुहैया कराई जा रही है.