Loading election data...

मोतिहारी में अपराधियों ने युवक के सिर में मारी गोली, दो संदिग्ध हिरासत में, जानें क्या है पूरा मामला..

अभिषेक ने पुलिस को बताया है कि छोटा बरियापुर शिवमंदिर के पास के रहने वाले कुछ लड़के उसके घर के पास आकर व्हाइटनर, शराब सहित अन्य नशीले पदार्थ का सेवन करते हैं. मना करने पर उन लोगों ने हमला कर दिया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 20, 2023 7:46 PM
an image

मोतिहारी के छतौनी थाने के छोटा बरियारपुर में बदमाशों ने दरवाजे पर चढ़ अभिषेक कुमार को गोली मार घायल कर दिया. गोली उसके सिर को छूते हुए निकल गयी. जख्मी हालत में अभिषेक को इलाज के लिए प्राइवेट नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है. घटना शुक्रवार सुबह करीब 9.30 बजे के आसपास की है.

सूचना पर इंस्पेक्टर विजय कुमार चौधरी ने घटना स्थल पर पहुंच छानबीन की. वहीं नर्सिंग होम पहुंच घायल का बयान दर्ज किया. अभिषेक ने पुलिस को बताया है कि छोटा बरियापुर शिवमंदिर के पास के रहने वाले कुछ लड़के उसके घर के पास आकर व्हाइटनर, शराब सहित अन्य नशीले पदार्थ का सेवन करते हैं. कई बार उनलोगों को मना भी किया गया, लेकिन वे लोग मानने को तैयार नहीं थे.

गुरुवार को भी 15-20 लड़कों का समूह घर के पास आकर नशापान कर रहा था. मोहल्ले के बच्चों पर इसका खराब असर पड़ने की बात कह वहां से सभी को भगा दिया गया. इससे नाराज होकर शाम में 20-25 लोग समूह बनाकर आये. सत्येंद्र सिंह के घर पर पथराव कर दिया. खिड़की सहित दरवाजे पर लगी गाड़ी का शीशा तोड़ दिया. गाली गलौज व अंजाम भुगतने की धमकी भी दी. इसकी सूचना पुलिस को दी गयी.

सुबह में थाने पर शिकायत करने मोहल्ले के लोग जा रहे थे. इस बीच शिव मंदिर के पास के करीब डेढ़ दर्जन लड़के हरवे-हथियार से लैस होकर पहुंचे.  हंगामा व गाली गलौज करने लगे. इस बीच एक युवक कमर से पिस्टल निकाल हत्या की नीयत से गोली चला दी. वह अभिषेक के सिर को छूते हुए निकल गयी. घटना को अंजाम देकर सभी फरार हो गये. अभिषेक को आनन-फानन में रहमानिया नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया, जहां इलाजरत है. इंस्पेक्टर ने बताया कि आरोपितों की गिरफ्तारी को ले छापेमारी की जा रही है. दो लोग हिरासत में लिए गये हैं. पूछताछ चल रही है.

सात नामजद व 10-12 अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी

इंस्पेक्टर ने बताया कि जख्मी के आवेदन पर सात नामजद व 10-12 अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. आरोपियों में शिव मंदिर के पास का किशन साह, विशाल साह, राजा साह, धन्नु साह, विपिन सहनी व कच्छा मियां के अलावा एक दर्जन अज्ञात शामिल हैं.

Exit mobile version