मोतिहारी में खनन माफियाओं का दुस्साहस: माइनिंग अफसर पर की अंधाधुंध फायरिंग, बाल- बाल बची जान
मोतिहारी खनन पदाधिकारी रागिनी कुमारी गंडक नदी के सत्तर घाट पर हो रहे अवैध खनन की जांच करने गयी थीं. इस दौरान बालू माफिया माइनिंग अफसर पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी. वहीं, मामले की जांच में पुलिस जुट गई है.
मोतिहारी: जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. पुलिस की लाख कोशिश के बाद भी अपराध नहीं थम रहा है. मोतिहारी से अभी एक बड़ी खबर आ रही है. ताजा मामला केसरिया थाना क्षेत्र का है. यहां खनन माफिया ने जिला माइनिंग अफसर पर अंधाधुंध फायरिंग की है. इससे वहां अफरा- तफरी का माहौल हो गया.
खनन माफिया ने खनन पदाधिकारी पर की फायरिंग
मामला जिले के केसरिया थाना क्षेत्र अन्तर्गत सत्तर घाट का है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि जिला खनन पदाधिकारी रागिनी कुमारी गंडक नदी के सत्तर घाट पर हो रहे अवैध खनन की जांच करने गयी थीं. जहां खनन माफिया, बालू खनन का काम कर रहे थे. जिस दौरान उन्होंने एक ट्रैक्टर को जब्त कर लिया. इसके बाद बालू माफिया जब्त ट्रैक्टर को छुड़ाने पहुंचे और पुलिस टीम के साथ आए जवानों से उनकी बहस शुरू हो गई. इस दौरान बालू माफिया माइनिंग अफसर पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी.
फायरिंग में बाल-बाल बचे अधिकारी
इस फायरिंग के घटना में खनन पदाधिकारी और सुरक्षाकर्मी बाल-बाल बच गए. वहीं, फायरिंग कर बालू माफिया जब्त टैक्टर को छुड़ा ले गए. अपराधियों के फायरिंग में खनन पदाधिकारी के गाड़ी का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया है. खनन पदाधिकारी इस मामले को लेकर थाने पहुंच आवेदन दी हैं. सूचना मिलते ही पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शंभू यादव नामक युवक को गिरफ्तार भी किया है. वहीं, पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी मार रही है.