22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Motihari में फैला डायरिया और हैजा, 200 से ज्यादा बीमार, जिला प्रशासन ने जारी किया अलर्ट

Motihari में डायरिया और हैजा फैल गया है. इसकी चपेट में करीब 200 से ज्यादा लोग आ गए हैं. इन मरीजों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है. इलाके में मेडिकल टीम कैंप कर रही है. वहीं जिला प्रशासन के द्वारा इलाके में अलर्ट जारी कर दिया गया है.

Motihari में डायरिया (Diarrhea) और हैजा (Cholera) ने दस्तक दे दी है. जिला के केसरिया नगर पंचायत में डायरिया और हैजा फैलने से जिले के स्वास्थ्य महकमा में हड़कम्प मच गया है. नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर 3 और 5 इस महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं. यहां 58 मरीज इस महामारी के चपेट में हैं. बीमार मरीजों में सबसे ज्यादा बच्चे हैं. कुछ गंभीर मरीजों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है और कुछ मरीज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केसरिया में भर्ती है. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सिविल सर्जन के नेतृत्व में केसरिया के प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया और वहां 24×7 मेडिकल टीम की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है. सीएचसी में भर्ती मरीजों के इलाज के लिए चिकित्सकों की टीम लगाई गई है. महामारी से प्रभावित क्षेत्रों के लोगों को इस बिमारी से बचाव को लेकर जागरुक किया जा रहा है. सिविल सर्जन का दावा है कि स्थिति नियंत्रण में है.

सारंगपुर मोहल्ले के कई वार्ड में संक्रमण

बताया जा रहा है कि सारंगपुर मोहल्ले के वार्ड नंबर-2, 3, 4, 5, 6 और 11 इस बीमारी से प्रभावित है. इलाके में करीब 200 लोग इस बीमारी की चपेट में आ गए हैं. लोगों में दस्त और उल्टी जैसे लक्षणों की शिकायत है. वहीं पिछले दो से तीन दिनों में कुथ बीमार मरीज स्वस्थ्य होकर घर जा चूके हैं. मरीजों की संख्या एकाएक वृद्धि होने से सरकारी डॉक्टरों की देखरेख में एक निजी उत्सव हॉल में भी इलाज चल रहा है. सीएस अंजनी कुमार ने बताया कि लोगों को बीमारी से बचाव के लिए जागरूक करने की कोशिश जारी है.

सप्लाई का पानी काफी गंदा इससे फैली बीमारी

सिविल सर्जन अंजनी कुमार ने बताया कि इलाके में सप्लाई वाला पानी काफी गंदा है. पूरे इलाके में हर तरफ कचरा फैला है. इसके कारण बरसात के दिनों में संक्रमण फैल गया है. प्रभावित क्षेत्रों में ब्लीचिंग का छिड़काव शुरु कर दिया गया है. गंदा और जमा पानी के निकासी का प्रयास किया जा रहा है. इसके अलावे साफ-सफाई के लिए आमलोगों को जागरुक किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि लोगों को घबराने की नहीं साफ-सफाई रखने की जरूरत है. स्थिति हमारे नियंत्रण में है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें