मोतिहारी में चिटफंड कंपनी का डायरेक्टर गिरफ्तार, लोन दिलाने के नाम पर की है करोड़ों की ठगी
शहर के बेलबनवा मोहल्ला से चिटफंड कंपनी का डायरेक्टर अभय कुमार गौतम पकड़ा गया. वह आरोहण माइक्रो फाइनेंस कंपनी खोल लोगों को लोन दिलाने के नाम पर ठगी करता था. उसके पास से एक मोबाइल मिला है, जिसमें करीब दो करोड़ के ट्रांजेक्शन का प्रमाण पुलिस को हाथ लगा है.
शहर के बेलबनवा मोहल्ला से चिटफंड कंपनी का डायरेक्टर अभय कुमार गौतम पकड़ा गया. वह आरोहण माइक्रो फाइनेंस कंपनी खोल लोगों को लोन दिलाने के नाम पर ठगी करता था. उसके पास से एक मोबाइल मिला है, जिसमें करीब दो करोड़ के ट्रांजेक्शन का प्रमाण पुलिस को हाथ लगा है. मोतिहारी में बंजरिया सिंघिया गुमटी समीप उसका कार्यालय है. इसके अलावा छपरा, गोपालगंज, सिवान व मुजफ्फरपुर में भी उसका कार्यालय है. उसकी गिरफ्तारी को लेकर छपरा पुलिस मोतिहारी पहुंची थी. नगर पुलिस के सहयोग से छापेमारी कर उसे बेलबनवा से गिरफ्तार कर कागजी प्रक्रिया के बाद अपने साथ ले गयी.
छपरा में दर्ज था 48 लाख के ठगी का मामला
आरोपी के खिलाफ छपरा के रिविलगंज थाने में करीब 48 लाख की ठगी का मामला दर्ज है. छपरा से आये रिविलगंज थानाध्यक्ष ओमप्रकाश चौहान ने बताया कि पिछले साल थाने में ठगी का मामला दर्ज कराया गया था, जिसमें आरोहण माइक्रो फाइनेंस कंपनी के मैनेजर रंजीत राम को आरोपित किया गया था. उसपर आरोप लगा था कि वह लोन दिलाने के नाम पर सैकड़ो लोगों से 10 से 20 हजार रूपये लिया, लेकिन लोन किसी को नही मिला.प्राथमिकी के आधार पर कंपनी के मैनेजर रंजीत राम को गिरफ्तार किया गया तो उसने बताया कि लोन के लिए रिश्वत ले उसने कंपनी के डायरेक्टर मोतिहारी बेलबनवा के रहने वाले अभय कुमार गौतम के बताये एकाउंट में डाला है. उसकी निशानदेही पर अभय को गिरफ्तार किया गया है. छापेमारी में नगर थाना के दारोगा नितिन कुमार, विनय कुमार, डा राजीव नयन प्रसाद सहित अन्य शामिल थे.
मोबाइल में मिले दर्जनों अकाउंट नंबर
अभय के मोबाइल में दर्जनों लोगों का एकाउंट नम्बर मिला है. पुलिस का कहना है कि अभय ठगी का पैसा अपने एकाउंट में नहीं मंगाता था. जिनके अकाउंट में पैसा आता था, उन्हें कुछ कमीशन देता था. पूछताछ में उसने कंपनी के पार्टनर शहर के चांदमारी मोहल्ला के रहने वाले रितेश अभिषेक व आजाद नगर के मुकेश श्रीवास्तव के नाम का खुलासा किया है. पुलिस उक्त दोनों पार्टनरों की तलाश कर रही है.