18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: मोतिहारी में संदिग्ध परिस्थिति में युवक की हुई मौत, परिजनों ने जहरीले पेय से मौत का लगाया आरोप

बिहार के पूर्वी चंपारण में एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी है. मृतक के पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया है. इसके बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा.

बिहार के पूर्वी चंपारण में एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी है. बताया जा रहा है कि मोतिहारी थाना क्षेत्र के बैरिया डीह पंचायत के धवाही गांव वार्ड नंबर 12 निवासी उमेश पटेल 40 वर्ष की मौत शनिवार को इलाज के दौरान सदर अस्पताल में हो गयी. मृतक की पत्नी पूनम देवी ने बताया कि शुक्रवार की देर शाम वे शराब पीकर घर आए थे. घर में उनको भोजन करने के लिए कहा गया तो वे भोजन करने से इंकार कर दिए और पेट दर्द तथा आंख से धुंधला दिखने की बात बताएं. उसके बाद पानी मांगे, पानी पीने के बाद उल्टी करना शुरू कर दिए. घर में तीन छोटे-छोटे बच्चों के अलावा कोई दूसरा सदस्य नहीं होने के कारण शनिवार की सुबह वह ग्रामीणों की सहायता से इलाज के लिए उन्हें सदर अस्पताल मोतिहारी ले गयी, जहां इलाज के क्रम में उनकी मौत हो गयी.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार: पुलिस

मौत की सूचना मिलते ही हरसिद्धि थानाध्यक्ष महेंद्र कुमार के निर्देश पर एसआई रवि रंजन कुमार, एसआई अरुण कुमार ओझा, एसआई राजकुमार राय मोतिहारी गए. सदर अस्पताल में मेडिकल बोर्ड गठित कर मृतक उमेश पटेल एवं शुक्रवार को मरे गौरी शंकर पासवान का पोस्टमार्टम कराया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि उमेश पटेल की मौत शराब से हुई है या बीमारी से या अन्य किसी कारण से यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा, तब तक घटना की जांच की जा रही है. वहीं इसी पंचायत के घोघराहा गांव में शुक्रवार को एक रिटायर फौजी गौरी शंकर पासवान की मौत हुई थी. जिसका कारण बीमारी बताया गया था. लेकिन दूसरे ही दिन उमेश पटेल की मौत हो गयी.

Also Read: ‘रात से ही कैफे में बैठे हैं’ BPSC की साइट स्लो होने से शिक्षक अभ्यर्थी परेशान, क्या बढ़ सकती है आवेदन की तिथि
मेडिकल बोर्ड करेगी पोस्टमार्टम

प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों का पोस्टमार्टम एक मेडिकल बोर्ड गठित कर शनिवार को किया गया और दोनों के भेसरा जांच के लिए भेजा गया है. भेसरा जांच रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा. बता दें कि अप्रैल महीने में जहरीली शराब पीने से अप्रैल महीने में 41 लोगों की मौत हो गई थी. इस मामले में जिले के तुरकौलिया, पहाड़पुर, हरसिद्धि, सुगौली व तुरकौलिया थाना में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें