मोतिहारी में युवक ने सोशल मीडिया पर लड़की के फोटो पर किया गलत कमेंट, परिजनों ने दी खौफनाक सजा
मोतिहारी में सोशल मीडिया पर युवती के फोटो पर एक युवक को गलत कमेंट करना महंगा पड़ा है. युवक के परिजनों के अनुसार मुकेश को केरोसिन छिड़क कर जलाने का प्रयास किया गया है. इसमें वह बुरी तरह झुलस गया. घटना मुफस्सिल थाना रूलही वार्ड नंबर चार की है.
मोतिहारी में सोशल मीडिया पर युवती के फोटो पर एक युवक को गलत कमेंट करना महंगा पड़ा है. युवक के परिजनों के अनुसार मुकेश को केरोसिन छिड़क कर जलाने का प्रयास किया गया है. इसमें वह बुरी तरह झुलस गया. घटना मुफस्सिल थाना रूलही वार्ड नंबर चार की है. घायल युवक का इलाज मुजफ्फरपुर में चल रहा है. घटना को लेकर दोनों पक्षों की ओर से थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पुलिस ने दोनों पक्षों का मामला दर्ज कर आगे की प्रक्रिया शुरू कर दी है. घटना को ले घायल युवक के मामा ने पुलिस को दिये आवेदन में युवक के शरीर पर केरोसिन छिड़क कर जलाने का आरोप लगाते हुए गांव के सिंघुदेव नाथ, संजीत देवनाथ, रतनदेव नाथ, रतन की पत्नी ललिता देवी, सुनील देवनाथ, सिंघु देवनाथ की पत्नी रीना देवी को आरोपित किया है.
Also Read: Bihar: तेज प्रताप यादव की फिर फिसली जुबान, नीतीश कुमार को कहा… देखें वीडियो
घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दिया है. थाना प्रभारी ने बताया कि इस घटना में मुकेश बुरी तरह घायल हो गया, जिसे सदर अस्पताल लाया गया, जहां गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया. शंभूदेव नाथ ने बताया कि मेरा भगिना मुकेश एक लड़की से प्रेम करता था. वहीं, लड़की पक्षवालों ने बताया कि युवक द्वारा सोशल मीडिया पर युवती के फोटो पर गलत कमेंट करने के संबंध में पूछा गया, तो मुकेश ने गाली-गलौज की. मना करने पर मारपीट के लिए उतारू हो गया. मामले में युवक के घर वालों का कहना है कि उनके बेटे को जान से मारने की कोशिश की गयी है. लड़के की इसमें गलती नहीं है. मुफस्सिल थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. मामले में बाद में लड़के का बयान भी दर्ज किया जाएगा.