मोतिहारी नगर निगम चुनाव चुनाव को लेकर शुक्रवार को दर्जनों प्रत्याशियों ने दाखिल किया पर्चा, देखें PHOTOS
Bihar Nikay Election 2022: नगर निगम मोतिहारी में होने वाले चुनाव को लेकर शुक्रवार को भी नामांकन पत्र दाखिल करने का सिलसिला जारी रहा. प्रत्याशी अपने समय से आते रहे और अपने प्रस्तावकों के साथ नामांकन पत्र भरते रहे. शाम तीन बजे तक नामांकन चला और 134 प्रत्याशियों ने पर्चा दाखिल किया.
मोतिहारी/ अरविंद: मोतिहारी में नगर निगम चुनाव को लेकर नामांकन प्रकिया जारी है. आज शुक्रवार को समाहरणालय में बड़ी संख्या में प्रत्याशी अपने दर्जनों समर्थकों के साथ नामांकन दाखिल करने के लिए पहुंचे. विभिन्न वार्डों के लिए कई प्रत्याशियों ने नामंकन पर्चा दाखिल किया. नामांकन केंद्र पर प्रत्याशी और उनके समर्थकों की भीड़ को काबू करने के लिए मौके पर काफी संख्या में पुलिस बल मौजूद रही.
रंजीत गिरी ने मेयर पद के लिए पर्चा दाखिल कियासमाहरणालय में बनाए गए नामंकन केंद्र में आज शुक्रवार को मेयर, उप मेयर और वार्ड पद के लिए दर्जनों प्रत्याशियों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया. जहां मेयर पद के लिए रंजीत गिरी ने नामांकन दाखिल किया, तो वहीं उप मेयर पद के लिए जदयू नेता अमरेंद्र सिंह, इंजीनियर अजय आजाद, विवेक परासर जैसे लोगों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया.
वहीं, वार्ड पद के लिए वार्ड नंबर-32 से डॉली सिंह, 30 से मनोज यादव, 2 से शोभा देवी, 42 दिलीप यादव, 12 से शिवपति देवी सहित दर्जनों वार्ड से प्रत्याशियों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया. नामांकन पर्चा दाखिल करने के बाद सभी प्रत्याशी काफी खुश नजर आए. लगभग सभी प्रत्याशियों ने अपनी-अपनी जीत का दावा करते हुए. क्षेत्र के विकास के लिए एक बार मौका देने की अपील की. बता दें कि नगर निगम चुनाव को लेकर इलाके में गजब का उत्साह है. प्रत्याशी और समर्थक के अलावे जनता भी चुनाव में काफी दिलचस्पी ले रही है. ऐसे में यह देखना दिलचस्प रहेगा कि वसृजित नगर निगम में जनता किसे जीत का ताज पहनाती है.
शाम तीन बजे तक चला नामंकन प्रक्रियाबता दें कि नगर निगम मोतिहारी में होने वाले चुनाव को लेकर शुक्रवार को भी नामांकन पत्र दाखिल करने का सिलसिला जारी रहा. प्रत्याशी अपने समय से आते रहे और अपने प्रस्तावकों के साथ नामांकन पत्र भरते रहे. शाम तीन बजे तक नामांकन चला और 134 प्रत्याशियों ने अपनी अपनी उम्मीदवारी निर्वाची पदाधिकारी सह डीडीसी कमलेश कुमार सिंह के समक्ष दर्ज करायी.
पूरे दिन समाहरणालय परिसर में गहमा-गहमी रहा और प्रत्याशियों व उनके प्रस्तावकों की भीड़ रही. मुख्य द्वार से लेकर नामांकन केन्द्र तक सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त थे और पुलिस के जवान तैनात थे. इसके अलावे आने वाले प्रत्याशियों के लिए हेल्पडेस्क पूरी तरह से सक्रीय रही और वहां तैनात कर्मी अपने दायित्वों का निर्वहन करते रहे.