19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: रात में घर के अंदर लाशों का ढेर लगाता रहा सनकी इदू मियां, पत्नी व तीन बेटियों को काटकर भागा तो बोले ग्रामीण..

बिहार के माेतिहारी में एक सनकी ने अपनी पत्नी और तीन बेटियों को काटकर मार डाला..

बिहार के मोतिहारी अंतर्गत पहाड़पुर थाना क्षेत्र की पश्चिमी सिसवा पंचायत के बंवरिया गांव में एक सनकी ने दिल दहला देनी वाली वारदात को अंजाम दिया है. उसने पत्नी व तीन पुत्रियों को धारदार हथियार से गला काटकर मौत के घाट उतार दिया. घटना गुरुवार रात की बतायी जा रही है. मृतकों में अफरीना खातून (40), उसकी पुत्री अबरून नेशा (14), सबरून नेशा (12) व शहजादी खातून (10) शामिल हैं.

चारो शवों को एक जगह इकट्ठा करके भागा इदू मियां

आरोपित इदू मियां चारों शवों को कमरे में एक जगह इकठ्ठा कर रात के अंधेरे में घर से फरार हो गया. सुबह में पड़ोस की महिला इदू मियां के घर गयी, तो कमरे का दृश्य देख अवाक हो गयी. अफरीना व उसकी तीनों बेटियों का खून से सना शव पड़ा था. वह इदू के घर से तुरंत बाहर निकली. घटना की सूचना ग्रामीणों को दी. ग्रामीणों ने पुलिस को जानकारी दी. सूचना मिलते ही अरेराज डीएसपी रंजन कुमार, पहाड़पुर थानाध्यक्ष अम्बेश कुमार भारी संख्या में पुलिस बल के साथ पहुंचे. आस-पड़ोस के लोगों से पूछताछ के बाद चारों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

खून से सना कपड़ा बरामद, गांव में पसरा मातम

डॉग स्क्वायड व एफएसएल की टीम ने भी घटना स्थल पर पहुंच छानबीन की. आरोपित इदू मियां का खून से सना कपड़ा पुलिस को मिला है. अरेराज डीएसपी रंजन कुमार का कहना है कि इदू मियां की गिरफ्तारी को लेकर संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. बहुत जल्द उसे गिरफ्तार कर लिया जायेगा. इतने बड़े जघन्य अपराध को इदू ने क्यों अंजाम दिया, इसका पता फिलहाल नहीं चल सका है. उन्होंने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करा रिश्तेदारों को सौंप दिया गया है. इधर एक परिवार के चार लोगों की हत्या से इलाके में सनसनी फैली है. बंवरिया गांव में मातम परसा हुआ है. आसपास के थानों की पुलिस बंवरिया में कैंप कर रही है. ग्रामीण कुछ भी बोलने से बच रहे हैं.

इदू की दूसरी पत्नी थी अफरीना, पहली पत्नी की मौत के बाद की थी दूसरी शादी

बंवरिया गांव का रहने वाले इदू मियां ने दो शादी की थी. उसकी पहली शादी हरसिद्धि के चड़रहिया खोरीपाकड़क वार्ड नम्बर सात के मोहम्मदीन की पुत्री बच्चियां देवी के साथ हुई थी. उसे दो पुत्र रइस मियां (24) व रहिम मियां (17) है, जो बाहर में रहकर मजदूरी करते है. बच्चिया की 20 वर्ष पहले मौत हो गयी, जिसके बाद उसने दुसरी शादी पश्चिमी चम्पारण के नौतन झखड़ा निवासी औलदीन मियां की पुत्री अरफरीना से हुई. उसने पांच बच्चियों को जन्म दिया. एक पुत्री ने प्रेम विवाह कर लिया. एक ट्रेन से तीन पुत्रियों को फेंका, जिसमें एक की मौत हो गयी. इदू के जेल जाने के बाद अफरीना अपने तीन पुत्रियों के साथ गांव में रहती थी.

जल्लाद जैसा स्वभाव रहा..

ग्रामीण बताते है कि इदू स्वभाव जल्लाद जैसा था. गांव में किसी से झगड़ा होता था तो वह कहता था कि हमे जानते नहीं हो. बोटी-बोटी काट देंगे. गांव की औरतों ने बताया कि अफरीना अपने नाम से एनजीओ समूह से लोन लेकर परिवार का खर्चा चलाती थी. औरतें आपस में बात कर रही थी कि इदू भले ही जेल में सड़ रहा होता. बाहर नहीं आता तो अफरीना व उसकी तीन पुत्रियों की जान नहीं जाती. सरेया से भगाये जाने के बाद उसने बंवरिया में एक कठ्ठा जमीन खरीद मकान बनवाने के लिए नींव डाला था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें