मोतिहारी जहरीली पेय पदार्थ कांड: अस्पताल में भर्ती एक और मरीज ने तोड़ा दम, आंख की चली गयी थी रौशनी
मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच में इलाज के दौरान मोतिहारी में जहरीली पेय पदार्थ पीने से बीमार एक और व्यक्ति ने दम तोड़ दिया. मृतक की पहचान मोतिहारी के सिसौलिया निवासी 35 वर्षीय मनोज सहनी के रुप में हुई है.
मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच में इलाज के दौरान मोतिहारी में जहरीली पेय पदार्थ पीने से बीमार एक और व्यक्ति ने दम तोड़ दिया. मृतक की पहचान मोतिहारी के सिसौलिया निवासी 35 वर्षीय मनोज सहनी के रुप में हुई है. परिजनों ने उसको उल्टी-दस्त होने पर सदर अस्पताल में भर्ती कराया था. स्थिति गंभीर होने पर शुक्रवार को एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया. उसकी आंख की रोशनी भी चली गयी थी. एसकेएमसीएच में दो दिनों तक इलाजरत रहने के बाद मनोज सहनी ने रविवार को दम तोड़ दिया. मेडिकल ओपी पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है.
मामले में एक और हुई गिरफ्तारी
जहरीला पेय पदार्थ पीने से थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों के छह लोगों की मौत को लेकर पुलिस व उत्पाद विभाग द्वारा लगातार छपेमारी की जा रही है.इस दौरान शनिवार को बलुआ पंचायत के बलुआ बैरिया गांव निवासी शराब धंधेबाज अजय माझी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष अम्बेश कुमार ने बताया की गिरफ्तार शराब धंधेबाज ने पुलिस पूछताछ में स्वीकार किया कि उसके पिता द्वारा उक्त जहरीली शराब हरसिद्धि क्षेत्र से लाया गया था, जिसको उसके पिता व उक्त गांव के मृतक बुटन माझी,भोला प्रसाद आदि ने मिलक पिया था.थानाध्यक्ष ने यह भी बताया की घटना के दिन से ही राजू माझी फरार है. गिरफ्तार अजय को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
Also Read: वंदे भारत एक्सप्रेस: पटना-हटिया वंदे भारत की समय सारिणी तैयार, जानें टाइम, रूट और किस दिन से चलेगी ट्रेन
बड़ी संख्या में हुई गिरफ्तारी
मोतीहारी में जहरीली पेय पदार्थ पीने से अभी तक 50 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, मामले में पुलिस प्रशासन के द्वारा बड़े स्तर पर कार्रवाई करते हुए बड़ी संख्या में गिरफ्तारी की गयी है. यहां डीएम और एसपी के नेतृत्व में अभियान चलाया गया था. बता दें कि पेय पदार्थ बेचने के कई आरोपियों की कांड में मौत हो चुकी है.