Motiharti के मधुबन में मारे गये कुख्यात राजकुमार राय कोलकत्ता सहित मोतिहारी व मुजफ्फरपुर जिले का वांटेड था. उसपर लूट व आर्म्स एक्ट के नौ मामले दर्ज है, जिसमें कोलकत्ता के साथ मोतिहारी व मुजफ्फरपुर की पुलिस उसकी तलाश कर रही थी. उसने कोलकत्ता के बेलघाट थाना क्षेत्र में 21 जनवरी 2022 को लूट की एक बड़ी घटना को अंजाम दिया था, जिसमें पुलिस ने उसे गिरफ्तार भी किया था. लेकिन वह चकमा दे कोलकत्ता पुलिस की अभिरक्षा से भाग निकला था.वहां से आकर उसने जुलाई महिने में चकिया गवंद्रा में ग्रामीण बैंक से एक लाख कैश लूट कर भाग निकला.
चकिया पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद उसको दबोचा. तबीयत खराब होने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से नौ अगस्त की रात में हथकड़ी के साथ पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया. इसको ले चकिया थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर धनंजय कुमार को निलम्बित भी किया गया था. सूत्र बताते है कि राजकुमार की हत्या उसके सहयोगियों ने की है. लूट के पैसा बटवारा को लेकर सहयोगियों ने ही गोली मार उसे मौत के घाट उतारा है. वैसे पुलिस सभी बिंदुओं पर छानबीन कर रही है. बताते चले कि राजकुमार मुजफ्फरपुर जिले के साहेबगंज थाना अंतर्गत रामपुर भिखनपुरा का था.
कोलकत्ता के भवानीपुर थाना कांड संख्या 153-21 अपराध की साजिश रचने
कोलकत्ता के बेलघट थाना कांड संख्या 05-22 जानलेवा हमला कर लूटपाट
चकिया थाना कांड संख्या 105-21, डकैती
चकिया थाना कांड संख्या 328-22, ग्रामीण बैंक डकैती
मुजफ्फरपुर साहेबगंज थाना कांड संख्या 233-21, डकैती व आर्म्स एक्ट
मोतिहारी नगर थाना कांड संख्या 575-22, लूटपाट
मुजफ्फरपुर साहेबगंज थाना कांड संख्या 222-21, लूट का प्रयास
मुजफ्फरपुर साहेबगंज थाना कांड संख्या 178-21, लूट
पटना पीरबहोर थाना कांड संख्या 521-21, लूट का प्रयास