मोतिहारी में हेडमास्टर साहब नहीं बता पाए ‘मैं स्कूल जा रहा हूं’ का अंग्रेजी अनुवाद,भड़के SDO, Video Viral

Bihar News: एसडीओ साहब ने भड़क गये और शिक्षक की जमकर फटकार लगायी. SDO साहब के सामने ही स्कूल के हेडमास्टर ने शिक्षा व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 10, 2022 6:55 PM

Bihar News: बिहार के मोतिहारी में SDO साहब एक सारकारी स्कूल में निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान स्कूल के हेडमास्टर साहब से कैमरे के सामने ‘मैं विद्यालय जाता हूं’, ‘मैं विद्यालय जा रहा हूं’ का अंग्रेजी में अनुवाद पूछ लिया गया. हेडमास्टर साहब इसका सही अनुबाद नहीं बता पाए और SDO साहब के अगल-बगल झांकने लगे. इसपर एसडीओ साहब ने भड़क गये और शिक्षक की जमकर फटकार लगायी. SDO साहब के सामने ही स्कूल के हेडमास्टर ने शिक्षा व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी. वहीं, स्कूल के एक और शिक्षक जलवायु और मौसम के बीच अंतर नहीं बता सके. अब इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

एसडीओ के सवाल का जवाब नहीं दे पाये शिक्षक

यह मामला मोतिहारी के पकड़ीदयाल प्रखंड क्षेत्र स्थित सरकारी स्कूल का है. जानकारी के अनुसार एसडीओ रविंद्र कुमार बीते दिनों कुछ सरकारी स्कूलों का औचक निरीक्षण करने पहुंचे थे. इसी दौरान उन्होंने चैता पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय गए थे. एसडीओ साहब ने सीधे स्कूल के क्लासरूम में जा पहुंचे. एसडीओ ने क्लासरूम में बच्चों को पढ़ा रहे एक सहायक शिक्षक मुकुल कुमार से पूछा कि जलवायु, मौसम और पर्यावरण के बीच क्या अंतर है? जिसका सही उत्तर शिक्षक से नहीं मिल सका. इसके बाद खुद एसडीओ ने ब्लैकबोर्ड पर लिखकर टीचर सहित बच्चों को सरल भाषा में विस्तार से बताया.

Also Read: Bihar News: दिसंबर तक विश्वविद्यालयों की सभी लंबित परीक्षाओं का होगा आयोजन, शिक्षा विभाग को सौंपा कैलेंडर
एसडीओ ने हेडमास्टर साहब की जमकर लगाई फटकार

इसके बाद SDO ने स्कूल के हेडमास्टर विश्वनाथ राम के कक्ष में पहुंच गए फिर उन्होंने पूछा कि ”आप कौन से विषय के शिक्षक हैं?” जवाब में हेडमास्टर ने कहा, ”मैं अंग्रेजी और संस्कृत पढ़ाता हूं. इसके बाद एडीओ साहब ने पूछा कि ‘मैं विद्यालय जाता हूं’, ‘मैं विद्यालय जा रहा हूं’ इसका अंग्रेजी अनुबाद बताइए. हेडमास्टर साहब ने इसका सही उत्तर नहीं बता पाये. इसके बाद एसडीओ ने हेडमास्टर साहब की जमकर फटकार लगाई. इस प्रकरण का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

Next Article

Exit mobile version