10.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar: मोतिहारी के नवनिर्वाचित वार्ड पार्षद अविनाश कुमार झा की सड़क हादसे में मौत, यूपी में दर्दनाक हादसा

मोतिहारी के नवनिर्वाचित वार्ड पार्षद अविनाश कुमार झा उर्फ बिट्टू की मौत उत्तर प्रदेश के एक भीषण सड़क हादसे में हो गयी. अविनाश मोतिहारी नगर निगम वार्ड 35 के वार्ड पार्षद थे. इस हादसे में पार्षद के एक मित्र जख्मी हुए हैं.

Bihar News: उत्तर प्रदेश के एक भीषण सड़क हादसे में मोतिहारी के नवनिर्वाचित वार्ड पार्षद की मौत हो गयी. जबकि मृतक के एक साथी की स्थिति नाजुक बनी हुई है. बिहार से गोरखपुर जा रहे वार्ड पार्षद अविनाश कुमार झा उर्फ बिट्टू की कार तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गयी. इस हादसे में वार्ड पार्षद की मौत मौके पर ही हो गयी. जबकि मृतक के दोस्त की हालत नाजुक बनी हुई है. घटना यूपी के फाजिलगंज में हुई है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अविनाश कुमार झा उर्फ बिट्टू (35 वर्ष) मोतिहारी नगर निगम वार्ड 35 के वार्ड पार्षद थे. अपने एक दोस्त मोनू पांडे के साथ अविनाश यूपी के गोरखपुर जा रहे थे. इसी दौरान नेशनल हाइवे पर उनकी कार एक तेज रफ्तार से आ रही ट्रक की चपेट में आ गयी. कार अविनाश के दोस्त मोनू चला रहे थे. जिनकी हालत गंभीर बनी हुई है.

बताया जा रहा है कि अविनाश की शादी पिछले साल अप्रैल महीने में ही हुई थी. विवाह को अभी एक साल भी पूरे नहीं हुए थे और उनकी पत्नी का सुहाग उजड़ गया. इस घटना को लेकर मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. परिवार से कुछ लोग यूपी के लिए रवाना हो गये हैं.

Also Read: Bihar Crime: छपरा में स्वास्थ्य विभाग के लिए सर्वे कर रहे कर्मी से लूटपाट, दिनदहाड़े गोली मारकर भागे बदमाश

बता दें कि अविनाश हाल में ही हुए नगर निगम चुनाव में वार्ड नंबर 35 से जीते थे. स्थानीय लोग भी इस समाचार से दंग हैं. अविनाश को कुशल व्यवहार वाला बताया जाता है. जिसके कारण वो चुनाव में जीत हासिल किये थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें