मोतिहारी. छतौनी से बाइक सवार युवक को जबरन गाड़ी में बैठा उसे गर्म सलाखों से दाग कर जख्मी करने का एक मामला सामने आया है. यह घटना गुरुवार की है. घायल जयप्रकाश कुमार छतौनी वार्ड नम्बर 11 का रहने वाला है. उसके पूरे शरीर में जख्म व जलने का दाग है. जख्मी को एक प्राइवेट नर्सिंग होम में उसे भर्ती कराया गया है.
बताया जाता है कि वह अपनी पत्नी को एक जांच घर में छोड़ बाइक से वापस घर लौट रहा था. उसकी पत्नी जांच घर में काम करती है. बीच रास्ते में कुछ लोगों ने उसे घेर लिया. वीडियो वायरल करने का आरोप लगा उसे गाड़ी में बैठा अवधेश चौक स्थित एक नर्सिंग होम में ले गये. वहां उसके कपड़े उतार कर मारपीट की गयी. साथ ही गर्म सलाखों से उसे दागा दिया गया. पूरी घटना का वीडियो भी बनाया गया. इतना सबकुछ करने के बाद भी उसे थाना लेकर पहुंचे. गलत आरोप लगा उसपर प्राथमिकी दर्ज करने के लिए पुलिस पर दबाव बनाया, लेकिन पुलिस ने युवक की हालत देखी और उससे पूछताछ करने लगी. इसके बाद भेद खुलने लगा. सभी आरोपी खुद को फंसता देख धीरे से भाग निकले.
ओमप्रकाश ने एक महिला नेत्री सह डॉक्टर, उनके गाड़ी चालक व दो मैनेजर सहित पांच को आरोपित किया है. उसने पुलिस को बताया है कि वह महिला नेत्री सह डॉक्टर के पास दो हजार प्रतिमाह मानदेय पर काम करता था. इतने कम पैसों में उसका पेट नहीं भरा, तो काम छोड़ दिया. इसको लेकर गुरुवार को सभी आरोपियों ने उसे रास्ते में घेर लिया. नर्सिंग होम के बेसमेंट में ले जाकर वीडियो वायरल करने का आरोप लगा बेहरमी से पिटाई की. उसके बाद गर्म सलाखों से दाग जख्मी कर दिया. सदर डीएसपी अरुण कुमार गुप्ता ने छतौनी थाना पहुंच जख्मी से पूछताछ की. उन्होंने बताया कि जख्मी के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी का निर्देश इंस्पेक्टर विजय कुमार चौधरी को दिया गया है.