जांच अधिकारी बन रिटायर्ड शिक्षक से 1.50 लाख की छिनतई

शहर के बेलबनवा चौक के पास बाइक सवार बदमाशों ने जांच अधिकारी बता रिटायर्ड शिक्षक से 1.50 लाख रुपये छीन लिया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 20, 2024 10:26 PM
an image

मोतिहारी. शहर के बेलबनवा चौक के पास बाइक सवार बदमाशों ने जांच अधिकारी बता रिटायर्ड शिक्षक से 1.50 हजार रुपये छीन लिया. छिनतई के शिकार रिटायर्ड शिक्षक यमुना साह रघुनाथपुर के रहने वाले हैं. घटना को लेकर उन्होंने नगर थाना में आवेदन दिया है. उन्होंने पुलिस को बताया है कि वह इलाहाबाद बैंक से 1.50 लाख रुपये निकाल ऑटो पकड़ने गांधी चौक पहुंचे. वहां बाइक सवार बदमाशों ने आकर चाचा कह उन्हें प्रमाण किया. उसके बाद कहा कि चलिए हम आपको बाइक से घर छोड़ देते हैं. उन्हाेंने बाइक पर बैठने से इनकार किया. ऑटो पकड़ डीईओ कार्यालय के पहुंचे. तबतक बाइक सवार दो बदमाश उनके पास आकर रुके. चाचा प्रमाण कहते हुए कहा कि आपका स्वास्थ्य बहुत गिर गया है. उन्हें दोनों बातों में उलझा दिया. इस बीच एक बदमाश पैदल आया और खुद को जांच अधिकारी बताते हुए उनके बैग की तलाशी ली. कहा कि इतना पैसा ले अकेले चल रहे हैं. उनके हाथ से रुपये से भरा बैग लेकर तीनों बाइक पर सवार होकर भाग निकले. नगर इंस्पेक्टर विजय कुमार का कहना है कि आवेदन मिला है. मामले की छानबीन की जा रही है. बताते चलें कि बुधवार की शाम बाइक सवार अपराधियों ने बलुआ टाल स्थित एयरटेल पेमेंट बैंक में घुस हथियार का भय दिखा करीब एक लाख रुपये लूट लिया था. पुलिस अभी उस घटना का उद्भेदन करने में जुटी ही थी कि डीईओ कार्यालय के पास रिटायर्ड शिक्षक से 1.50 लाख की छिनतई की घटना को अंजाम देकर बदमाशों ने पुलिस की गश्ती पर सवाल खड़ा कर दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version