किसान से माओवादी के नाम पर मांगी 10 लाख लेवी

पटखौलिया निवासी किसान शारदा शरण सिंह से माओवादी के नाम पर दस लाख रुपये की लेवी मांगी गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 20, 2024 10:48 PM

मोतिहारी.मुफस्सिल थाने के पटखौलिया निवासी किसान शारदा शरण सिंह से माओवादी के नाम पर दस लाख रुपये की लेवी मांगी गयी है. उनके दरवाजे पर भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के नाम का पर्चा चिपकाकर लेवी की डिमांड की गयी है. धमकी दी गयी है कि एक सप्ताह के अंदर अगर लेवी का पैसा नहीं मिला, तो पूरे परिवार का सफाया कर दिया जायेगा. घटना के बाद किसान सहित उनका पूरा परिवार दहशत में है. लंबे अंतराल के बाद जिले में माओवादी के नाम लेवी के लिए धमकी भरे पर्चे से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी है. दहशतजदा शारदा शरण सिंह ने घटना की सूचना पुलिस को दी है. पुलिस ने पर्चे को जब्त कर लिया है. थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह काम किसी शरारती तत्व का लग रहा है. उन्होंने बताया कि शारदा शरण सिंह ने घटना को लेकर आवेदन दिया है, जिसके आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. मामले की छानबीन की जा रही है. बहुत जल्द घटना का खुलासा कर लिया जायेगा.

शारदा शहर सिंह ने प्राथमिकी में बताया है कि उनके पटखौलिया स्थित आवास पर भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के लेटर पैड मिला, जिसपर लिखा था कि एक सप्ताह के अंदर बताये जगह पर दस लाख रुपये नहीं पहुंचा तो आपकी हत्या कर दी जायेगी. पूरे परिवार को समाप्त कर दिया जायेगा. निवेदक में सचिव प्रहार लिखा है. थानाध्यक्ष ने कहा कि बहुत जल्द पूरे मामले का खुलासा कर लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version