छौड़ादानो .थाना क्षेत्र के बेला गांव में मदन राय के पुत्र विजय राय एवं प्रशांत राय के घर में सोमवार की रात एक बजे के लगभग दर्जन भर की संख्या में डकैतों ने खिड़की के रास्ते घुस कर हथियार के बल पर लाखों के लूट की घटना को अंजाम दे दिया. पीड़ित प्रशांत कुमार पेशे से शिक्षक बताये जाते हैं. मदन राय के तीन पुत्र हैं. जिनमें से विजय राय और प्रशांत राय एक साथ रहते हैं.जबकी तीसरा पुत्र राजकुमार राय अलग रहते हैं. मिली जानकारी के अनुसार प्रशांत राय के घर के पिछवाड़े की खिड़की में ग्रिल नहीं लगा था.जिसका लाभ उठाकर डकैत घर में प्रवेश कर गए.पहले चार की संख्या में डकैत घर में घुसे. डकैतों ने आवाज दे कर गृहस्वामी को बुलाया. जब विजय राय अपने कमरे से बाहर निकले तो उनके कनपटी पर हथियार सटा कर उन्हें अपने कब्जे में ले लिया. डकैतों ने घर की महिलाओं के साथ भी मारपीट की. डकैत पैंतालीस मिनट में दोनों भाईयों के लगभग आठ लाख रुपए मूल्य के आभूषण तथा दो लाख नकदी लूट कर चलते बने. अपराधियों के चलें जाने के बाद लूट के शिकार विजय एवं प्रशांत राय ने स्थानीय पुलिस को दूरभाष पर इसकी सूचना दी.इस सम्बन्ध में पूछे जाने पर थानाध्यक्षा सरिता कुमारी ने बताया कि करीब ढाई बजे रात में थाना के दूरभाष पर घटना की सूचना मिली. सूचना मिलते हीं पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन की.एफएसएल की टीम को बुलाया गया.थानाध्यक्षा ने बताया कि,प्रथम दृष्टया मामला संदेहास्पद प्रतीत होता है.फिर भी पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी है.उन्होंने यह भी बताया कि अभी इस मामले में पुलिस को आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है.आवेदन मिलते हीं मामला दर्ज कर विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी. वहीं खबर लिखे तक रक्सौल एसडीपीओ धीरेन्द्र कुमार घटनास्थल पर पहुंच कर घटना की जांच पड़ताल में जुटे हुए थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है