चिरैया. थाना क्षेत्र के गंगापीपर व हरबोलवा रोड पर ओवरटेक कर हथियारबंद अपराधियों ने सोमवार की शाम एसबीआइ के सीएसपी संचालक से दस लाख रुपये लूट लिया. लूट का शिकार सीएसपी संचालक करुण कुमार कई वर्षों से चिरैया थाने के हरबोलवा गांव स्थित कुरसैल चौक पर एसबीआइ के सीएसपी का संचालन करता है. बताया जा रहा है िक बैंक से रुपये लेकर लौटने के क्रम में पल्सर बाइक पर सवार दो नकाबपोश अपराधियों ने उसे ओवरटेक कर घेर लिया. हथियार का भय दिखा कर रुपयों से भरा बैग लूट लिया. इसके बाद दोनों अपराधी हथियार लहराते हुए भाग खड़े हुए. घटना की खबर मिलते ही सिकरहना डीएसपी अशोक कुमार व चिरैया थानाध्यक्ष अरुण कुमार वहां पहुंचे. मामले की जांच की. गंगापीपर से चिरैया तक रोड किनारे लगे कई सीसीटीवी कैमरे को खंगाला. उसके आधार पर अपराधियों की पहचान कर संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. लूट की इस बड़ी घटना से आम लोगों में भय का माहौल है. वहीं पुलिस की कार्य संस्कृति पर सवाल उठने लगा है. सिकरहना डीएसपी अशोक कुमार ने बताया कि सीएसपी संचालक ने अभी तक आवेदन नहीं दिया है. उसने पुलिस को दस लाख रुपये लूट होने की बात कही है. उन्होंने बताया कि घटना में शामिल अपराधियों को शीघ्र ही पकड़ लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है