10 हजार मतदान कर्मी करेंगे बैलेट पेपर से मतदान

निर्वाचन कार्य में प्रतिनियुक्त मतदान कर्मी बैलेट पेपर के माध्यम से से मतदान करेंगे. इसकी भी तैयारी चल रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 9, 2024 9:54 PM

मोतिहारी. निर्वाचन कार्य में प्रतिनियुक्त मतदान कर्मी बैलेट पेपर के माध्यम से से मतदान करेंगे. इसकी भी तैयारी चल रही है.10 हजार से अधिक मतदान कर्मियों को चिन्हित कर लिया गया है. डीएम सौरभ जोरवाल ने बताया कि 14 से 18 मई तक मतदान कर्मियों का द्वितीय प्रशिक्षण कराया जाएगा. इस दौरान बैलेट पेपर के माध्यम से उनकी वोटिंग होगी. आयोग के निर्देशानुसार सभी गतिविधियों को अंजाम दिया जा रहा है. राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी रहेगी. इसके अलावा 17 व 19 मई को 85 वर्ष से उपर के बुजूर्ग व दिव्यांग मतदाता मतदान करेंगे.इस बाबत भी तैयारी चल रही है. इसके लिए अलग से टीम बनायी जायेगी और घर घर जाकर कर्मी मतदान करायेंगे. मतदान के सभी प्रक्रियाओं की विडियोग्राफी होगी.मतदान कर्मियों के द्वितीय रेंडमाइजेशन का काम पूरा कर लिया गया है.इसके आधार पर विधान सभावार चिन्हित कर लिया गया है और 10 मई को इवीएम का रेंडमाइजेशन राजनीतिक दलों की मौजूदगी में होगा.इसके बाद कौन सा ईवीएम किस बूथ पर जायेगा,इसे चिन्हित किया जाएगा.रेंडमाइजेशन के बाद इवीएम को डिस्पैच सेंटरों पर भेजा जाएगा और वहीं उसकी कमिशिंग होगी.डीएम ने बताया कि बैलेट पेपर से मतदान के लिए 4284 आवेदन आये हैं. इनमें पूर्वी चंपारण के 2679 व शिवहर लोकसभा से 1605 सेवा मतदाता शामिल हैं. 10 मई से डाक से उनके पते पर बैलेट पेपर भेजा जाएगा. काउंटिंग के दिन सुबह आठ बजे तक डाक के माध्यम से सेवा मतदाताओं का पोस्टल बैलेट स्वीकार किया जाएगा और उसकी गणना करायी जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version