15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सामूहिक विवाह में 11 वर – वधुओं ने लिये फेरे, साथ जीने-मरने का लिया संकल्प

नीय बुद्धा होटल परिसर रविवार को आदर्श सामूहिक विवाहोत्सव मनाया गया

केयरिया. स्थानीय बुद्धा होटल परिसर रविवार को आदर्श सामूहिक विवाहोत्सव मनाया गया. कैफेटेरिया परिसर में आदर्श जन सेवा संस्थान की ओर से भव्य आयोजन के बीच 11 जोड़े वर-वधुओं ने दांपत्य सूत्र में बंधकर एक दूसरे के साथ जीवन बिताने का संकल्प लिया. इस पल को देखने के लिए हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी. इसको लेकर सम्राट अशोक भवन से गाजे बाजे के साथ बरात निकली और आयोजन स्थल पर पहुंचीं. बरात का भव्य स्वागत किया गया. इसके बाद वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ वैवाहिक कार्यक्रम की शुरुआत हुई. सर्वप्रथम जयमाला की रश्म की गई. उसके बाद अन्य वैवाहिक रश्म के साथ विवाह संपन्न कराया गया. सभी नवविवाहित जोड़े को गृहस्थी से संबंधित आवश्यक समान भेंट किये गये. यह सामूहिक विवाह दहेजमुक्त करायी गई. जिससे समाज में एक अलग संदेश गया. कार्यक्रम की शुरूआत मुख्य अतिथि बिहार राज्य धार्मिक न्याय पर्षद के सदस्य सह बड़ी पटनदेवी मंदिर के महंत विजय शंकर गिरी, आयोजन समिति के अध्यक्ष उद्धव गोस्वामी, सचिव रामकुमार गिरी, महासचिव राकेश कुमार व अन्य आगत अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर की. इधर, विधि-व्यवस्था को लेकर थानाध्यक्ष उदय कुमार, बिजधरी ओपी प्रभारी राजीव कुमार, एसआई नवल किशोर व एसआई निर्मल उरांव आयोजन स्थल पर मौजूद रहे. इनकी हुई शादी : इस आदर्श सामूहिक विवाह में 11 जोड़े वर-वधु दाम्पत्य जीवन की डोर से बंधे. इनमें केसरिया के कुमारी रंजन व बलिया यूपी के ओमप्रकाश कुमार, केसरिया के कुमारी रीना व सारण के राजेश कुमार, केसरिया के कुमारी रुचि व सुंदरापुर वृति टोला के सत्येन्द्र कुमार, केसरिया के कुमारी मंजू व मोतीपुर के सुनील कुमार, बथना के कुमारी नीतू व सरेया बदुराहां के गोविंदा कुमार, पदुमन छपरा के कुमारी रानी व रामगढ़वा के संदीप कुमार दाम्पत्य सूत्र में बंधे। वहीं मठिया की कुमारी चाँदनी व श्यामपुर भटहाँ के सोनू कुमार, पदुमन छपरा की कुमारी रुची व सारण के अजीत कुमार, मंगलपुर की कुमारी दुर्गा व साहेबगंज के प्रदीप कुमार, मठिया की कुमारी मुन्नी व महम्मदपुर राजू एवं लाला छपरा की कुमारी नेहा व केसरिया के प्रकाश पासवान की शादी हुई. बच्चों ने दी सास्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति विविध कला विकास समिति नयागांव के अध्यक्ष मो आलम के निर्देशन में बच्चों ने सास्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये. संचालन रंजन कुमार ने किया. मौके पर विश्वनाथ सिह,त्रिभुवन प्रसाद,रवि जायसवाल,विनोद कुमार,डाॅ. दिवाकर गिरी,सुरेश गिरी, मणिकात गुप्ता,अविनाश सिंह,शिवनाथ पासवान आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें